टाटा आईपीएल में 5 मई को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच से जुड़ा एक बेहतरीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जहाँ गुजरात के कीपर रिद्धिमान साहा द्वारा अद्भुत्त फुर्ती का उदाहरण पेश किया गया। जिसे देख कर गुजरात के कप्तान और पूरी टीम आश्चर्यचकित रह गए।
Wrong 'un gone wrong, but Saha springs to rescue – what a take!#RRvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 pic.twitter.com/cpD6bGJwqL
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2023
यह कारनामा रिद्धिमान साहा ने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में की। गेंदबाज नूर अहमद ने अपने ओवर की अंतिम गेंद को कुछ ज्यादा ही वाइड फेंक दिया। इस वक़्त RR के सिमरन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे।
"I feel Wriddhi is one of the best keepers, not easy to pick Rashid and Noor with their speed."
– Hardik Pandya#RRvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/mDqzUVU4w9
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2023
आप इस बड़े वाइड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर साहा गेंद को नहीं रोकते तो आराम से यह गेंद चौके के लिए चली जाती। लेकिन इस विकेट कीपर ने अद्भुत्त फुर्ती पेश करते हुए ऑफ़ से लेग साइड की ओर छलांग लगाते हुए बॉल को पकड़ा।
गेंदबाज नूर अहमद समेत गुजरात की पूरी टीम रिद्धिमान साहा की ऐसी कीपिंग देखकर हैरान रह गए। यहाँ तक कि मैच ख़त्म होंने के बाद GT के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस बारे में बता करते हुए साहा की तारीफ भी की और कहा कि “वह सबसे बेस्ट विकेट कीपरों में से एक हैं”।
“राशिद खान और नूर अहमद जैसे गेंदबाजों की गेंद काफी तेजी से घूमती है और ऐसे में साहा का हर बॉल को पकड़ना कोई आसान काम नहीं”। बता दें कि RR बनाम GT मैच में राजस्थान ने मात्र 119 रन का लक्ष्य गुजरात के सामने रखा था। जिसे गुजरात के बल्लेबाजों ने 13.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
गुजरात की टीम ने 9 विकेट से इस मुकाबले को जीत कर अब 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं। जिस प्रकार गुजरात इस सीजन खेल रही है इस बात की पूरी सम्भावना है कि प्लेऑफ्स में पहुँचने वाली सबसे पहली टीम यही होगी। अब देखना होगा कि यह टीम क्या इस साल ट्रॉफी को डिफेंड कर पाती है या नहीं।