स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं। अनुपमा एक तरफ अपने अनुज से मिलने के लिए सज धज कर तैयार हो रही है।
अनुपमा को सजाने का काम उसकी मां कांता बेन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुज माया की वजह से अपने कमरे में ही फंस गया है। क्योंकि माया किसी भी हाल में अनुज को अपने से दूर नहीं होने देना चाहती है।
वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में भी काफी ज्यादा उठापटक देखने को मिल रही है। वनराज शाह अपनी नीचता की सारी हदें पार कर देगा और काव्या को भला बुरा कहेगा। दरअसल अनुज और अनुपमा दोनों के एक होने की खबर सुनते ही वनराज के पैरों तले जमीन खिसकने लगी है।
अनुपमा को वापस पाने के उसके सारे इरादों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। इसलिए अब काव्या के साथ रहना उसकी मजबूरी हो गई है लेकिन वह इसी वजह से काव्य से झगड़ा कर लेता है।
काव्या को वनराज शाह भला बुरा कहेगा। लेकिन काव्या भी अपना रूद्र रूप दिखाते हुए उसको पलट कर जवाब देगी और कहेगी कि मुझे अनुपमा समझने की गलती मत करना। इस घर में रहना मेरा कानूनी हक है
और मैं यहीं पर रहेंगी। काव्या का ऐसा रूप देखकर अब वनराज शाह भी काफी ज्यादा परेशान हो जाएगा कि अब इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए। सिर्फ वनराज को ही नहीं बल्कि काव्या अब वनराज की मां लीलाबेन को भी काफी ज्यादा दबाकर रखने की कोशिश करेगी।
वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में जहां एक तरफ अंकुश और पाखी काफी ज्यादा खुश है तो वहीं दूसरी तरफ बरखा और अधिक अनुज अनुपमा की वापसी से काफी ज्यादा दुखी है। बरखा का सारा प्लान नाकामयाब होता दिखाई दे रहा है
जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा बौखला गई है। इसलिए अब वह अधिक के कान भर रही है और उसे अपनी पत्नी पाखी के खिलाफ भड़का रही है। वही अपनी बहन की बातों में आकर अधिक भी पाखी से झगड़ा करने वाला है।