ऋषिकेश. अंकिता भंडारी अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के रिजाॅर्ट पर बीती देर रात को बुलडोजर चलाया गया है। 18 सितंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें अंकिता भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्या के रिजाॅर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी। जो बीते एक सप्ताह से लापता चल रही थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी के न्याय के लिए आवाज उठने लगी। पुलिस ने संबंधित मामले को गंभीरता से देखते हुए मामले की जांच शुरू की तो इसमें पुलकित आर्या व उसके साथ दो सहयोगियों का नाम सामने आया।
अंकिता भंडारी का शव बरामद
शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे जलस्तर घट गया तो एसडीआरएफ की टीम की ओर से चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश शुरू की गई थी।NDRF के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि यहां से एक युवती का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए परिजनों को बुलाया है।