आने वाले 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होने वाला है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है।
लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस के एक बयान में खलबली मचा दी है। पैट कमिंस के द्वारा दिया गया ऐसा बयान उस ओर इशारा कर रहा है कि शायद अब आने वाले समय में पैटकमिंस संयास ले सकते हैं।
बता दे कि पैट कमिंस ने अपने बयान में ऐसा कहा कि लगभग 5 साल पहले वह काफी ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहे थे। यह उस समय की बात है जब साल 2017 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित रूप से वापसी की थी। हालांकि पैटकमिंस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू साल 2011 में ही हो गया था
जब ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। लेकिन चोटिल होने के कारण लगभग 5 साल तक पैट कमिंस को क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था। उसके बाद वापस लौटने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ उस पर उन्होंने अपना बयान दिया है।
पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा कि, “लगभग 4 से 5 साल पहले की बात है जब मैं काफी ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहा था। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो साल के 12 महीने चलता है।
मैंने लगातार 1 से 2 साल तक कंटिन्यू क्रिकेट खेला है। उस समय मैं सोच रहा था कि अभी मेरी उम्र 25 साल है लेकिन मैं 35 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अलग-अलग चीजों में संतुलन बिठाने का काम मैं कर रहा हूं।”
बता दे कि इसी साल पैट कमिंस जब अपनी टीम के साथ भारत के दौरे पर आए थे तो बीच दौरे में ही उन्हें अपनी मां की तबीयत बिगड़ जाने के कारण अपने देश वापस लौटना पड़ा था। जिसके बाद मार्च महीने में उनकी मां का निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार मां के निधन के दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि फिलहाल पैटकमिंस ऑस्ट्रेलिया में अपनी ट्रेनिंग पर फोकस कर रहे हैं। क्योंकि 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वह किसी भी हालत में अपनी टीम को शीर्ष पर पहुंचाना चाहते हैं।