KKR के कप्तान पर लगा 12 लाख का जुर्माना, आखिर नीतीश राणा ने कौन सा अपराध किया?

Sports

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ी ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेकिन जीत के बावजूद भी कोलकाता की टीम के कप्तान की एक टेंशन बहुत ज्यादा बढ़ गई। जब उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे नीतीश राणा के ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग के द्वारा 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल उनसे गलती यह हुई है कि उनकी टीम की गेंदबाजी के दौरान ओवर गति काफी धीमी रही।

जिसके चलते उनके ऊपर 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में उनकी टीम का यह पहला अपराध होने के चलते उनके ऊपर जुर्माना कम लगाया गया। यदि यह दूसरा अपराध होता तो जुर्माना इससे भी बड़ा हो सकता था।

कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत से काफी ज्यादा खुश है। क्योंकि इस जीत के साथ ही उन्होंने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को और मजबूती दी है। बता दें कि इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे क्रमांक पर बनी हुई है।

वहीं चौथे क्रमांक पर लखनऊ सुपरजाइंट्स, तीसरे क्रमांक पर मुंबई इंडियंस, दूसरे क्रमांक पर चेन्नई सुपर किंग्स और पहले क्रमांक पर पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस मौजूद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने अपनी टीम की जीत के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा आंध्र रसल ने भी काफी शानदार योगदान दिया। अंतिम गेंद पर चौका मारकर कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

इसी के साथ कोलकाता ने पंजाब के ऊपर 5 विकेट से जीत हासिल करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी ज्यादा प्रबल बना दिया है। अब देखना यह होगा कि कोलकाता का यह सफर कहां तक चलता है।