क्या अमेरिका में मिलेंगे अनुज और अनुपमा? मेकर्स ने दिया बड़ा संकेत

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में फिलहाल आपने देखा कि अनुपमा को मालती देवी की डांस अकादमी में एंट्री मिल जाती है। जब अनुपमा मालती देवी से मिलने के लिए जाती है तो मालती देवी अनुपमा के प्रति कुछ रूखी सूखी से दिखाई देती है।

वही अनुपमा मालती देवी से मिलकर काफी ज्यादा खुश दिखाई देती है। लेकिन सबसे पहले मालती देवी अनुपमा से ऐसा सवाल पूछ लेती है जिसको सुनकर अनुपमा थोड़ी सी सहम जाती है और जवाब देने से बचती है।

अनुपमा मालती देवी से मिलने जाती है तो सबसे पहले वह मालती देवी को एक गिफ्ट देती है जिसे लेने से मालती देवी इंकार कर देती है। बाद में मालती देवी अनुपमा से कहती है कि तुम अनुज कपाड़िया की पत्नी हो। ऐसा सुनकर अनुपमा थोड़ी से सहमी सी दिखाई देती है।

इसके बाद मालती देवी अनुपमा से कहती है कि अगर उसे डांस सीखना है तो उसे 3 साल के लिए अमेरिका वाले गुरुकुल में आकर रहना होगा। जिस पर अनुपमा राजी हो जाती है और अब यह बात तय हो गई है कि अनुपमा बहुत जल्द ही अमेरिका जाने वाली है।

इधर शाहा हाउस में डिंपल और समर की शादी जोड़ने से काफी ज्यादा खुशी का वातावरण बना हुआ है। डिंपल और समर की शादी की वजह से पूरे शाह हाउस में काफी ज्यादा खुशी दिखाई दे रही है। डिंपल और समर तो खुश है ही इसके साथ ही साथ वनराज भी काफी ज्यादा खुश है और उसने तो यहां तक कह दिया है

कि डिंपल और समर की शादी का खर्चा वह खुद उठाएगा। लेकिन एक बात ऐसी होगी जिसमें सभी को हैरान कर दिया। डिंपल और समर ने अपनी शादी में अनुज को आने का न्योता दे दिया और अनुज भी इस बात के लिए मान गया है।

लेकिन इसी बीच सीरियल में से कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि शायद अनुज और अनुपमा की मुलाकात अमेरिका में हो सकती है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जब अनुज डिंपल और समर की शादी में आएगा तब अनुपमा भी हो सकता है इस शादी में मौजूद रहे।

लेकिन शादी में अनुज अकेला नहीं बल्कि माया के साथ आने वाला है और उसके साथ छोटी अनु भी रहेगी। अब देखना यह होगा कि इस मौके पर सीरियल में कौन सा बड़ा बवाल खड़ा होता है या फिर सब कुछ अच्छे तरीके से निपट जाता है।