क्या अनुपमा को अमेरिका नहीं जाने देंगे लीला और वनराज? होने वाला है बहुत बड़ा ड्रामा

Entertainment

अनुज और वनराज की तरफ से मिले धोखे के बाद अनुपमा अब विवाहित जिंदगी से पूरी तरह खफा हो चुकी है। उसने अब इस बात का फैसला कर लिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ खुद के कैरियर पर और खुद की जिंदगी सवार ने पर ध्यान देने वाली है।

ऐसे में अपने करियर को संवारने के लिए अनुपमा ने मालती देवी का हाथ थाम लिया है और उनके साथ डांस सीखने के लिए वह बहुत जल्द ही अमेरिका के लिए रवाना होने वाली है। लेकिन यह बात लीला और वनराज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही।

दरअसल अनुपमा अपने आगामी भविष्य के लिए आशीर्वाद लेने के लिए शाह हाउस पहुंचती है और वहां बा से अपना आशीर्वाद लेती है। तभी अनुपमा कहती है कि वह बहुत जल्द ही अमेरिका जाने वाली है। यह बात सुनकर वनराज और लीला को एकदम से धक्का लगता है।

क्योंकि वह बिल्कुल नहीं चाहते कि अनुपमा उनके घर को छोड़कर कहीं दूसरी तरफ चली जाए। ऐसे में जाहिर तौर पर आने वाले समय में अनुपमा को अमेरिका नहीं जाने देने के लिए वनराज एड़ी चोटी का जोर जरुर लगाएगा।

वही अनुपमा के अमेरिका जाने की खबर सुनते ही बा भी थोड़ी सी नाराज होती दिखाई देती है। क्योंकि फिलहाल अनुपमा के बेटे समर की शादी डिंपल के साथ होने वाली है और शादी से पहले ही अनुपमा अमेरिका जाने की बात कह रही है।

इसलिए अनुपमा की बात पर रिएक्ट करते हुए बा अनुपमा से कहती है कि तेरे बेटे की शादी है और तुझे अमेरिका जाना जरूरी लग रहा है। लेकिन अनुपमा तो पहले ही ठान चुकी थी कि वह अब सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देने वाली है।

बा के सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर अनुपमा का बेटा समर अब खुद अपनी मां अनुपमा के बचाव में उतरेगा और बा से कहेगा कि मां का आशीर्वाद हमेशा से ही उसके साथ हैं। याने की अनुपमा अब समर और डिंपल की शादी में नहीं रहने वाली।

वहीं दूसरी तरफ अनुज माया के साथ इस शादी में आने वाला है। लेकिन जो कुछ भी हो एक बात तो तय मानी जा रही है कि आने वाले एपिसोड में काफी ज्यादा धमाल और काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है जो लोगों को काफी पसंद आएगा।