स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलावत को वैसे तो सीरियल के माध्यम से काफी ज्यादा सफलता मिली है। लेकिन हाल ही में पारस कलावत ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर इस सीरियल में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह काफी ज्यादा भड़क गई। दरअसल पारस कलावत ने कहा कि आने वाले समय में इस सीरियल से 80% कास्ट इस सीरियल को अलविदा कहने वाली है। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों कहा इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।
निधि शाह ने दिया पारस को जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पारस ने कहा कि इस सीरियल के कुछ मेंबर्स की नाराजगी की वजह से सीरियल की 80% कास्ट इस सीरियल को अलविदा कहने वाली है। पारस के इस बात पर जवाब देते हुए निधि शाह ने कहा कि जो सीरियल इतना अच्छा परफॉर्म कर रहा है और नंबर वन पर बना हुआ है ऐसे सीरियल को छोड़ने के बारे में कोई क्यों सोचेगा। हालांकि अगर किसी को अच्छा अवसर मिल सकता है तो वह जरूर इस बारे में सोचेगा।
निधि शाह ने कहा, “अगर किसी कलाकार को इस सीरियल से भी अच्छा अवसर मिलता है तो जरूर आगे जाने के लिए वह खुला है। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि हमारे सीरियल से कोई भी कास्ट मेंबर छोड़कर जाने की बात करेगा पूर्णविराम यहां पर किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा। यहां कोई भीख मांगने वाला भी नहीं है। आपके बिना शूटिंग रुक रहे हैं ऐसा भी नहीं है और सब कुछ ठीक चल रहा है। मुझे पता नहीं कि पारस ऐसे अनावश्यक बयान क्यों दे रहे हैं.”
शो में सब कुछ ठीक चल रहा है
निधि से पूछा गया कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है क्या? इस पर जवाब देते हुए निधि ने कहा कि, “ऐसा कुछ भी नहीं है हर वर्किंग प्लेस के ऊपर कुछ ना कुछ तकलीफ से होती ही हैं। सभी की अपनी-अपनी सोच है और अपने हिसाब से मतभेद भी हो सकते हैं। कुछ लोग अपनी बात को दूसरों को मनाते हैं और कुछ लोग सहमत नहीं होते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई इस शो को छोड़कर चला जाएगा। मुझे नहीं पता कि यह सब क्या है लेकिन मैं तो इतना जानती हूं कि यहां पर सब कुछ ठीक चल रहा है। हर कोई अपनी जगह पर खुश है। हम अच्छा काम कर रहे हैं और इसी वजह से यह शो सबसे ऊपर बना हुआ है।