स्टार प्लस के मशहूर सीरियल आने वाले एपिसोड में डिंपल और समर की शादी की धूम धाम दिखाई जाने वाली है। फिलहाल इस सीरियल की स्टोरी लाइन डिंपल और समर की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। लेकिन इसी दौरान कहानी में कई सारे सदस्यों के बीच छोटी-मोटी नौकरी भी दिखाई दे रही है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया कैसे अनुपमा के दिल को जलाने के लिए ओछी हरकतें करती रहेगी।
माया ने अनुपमा से कहा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहंदी सेरिमनी के दौरान माया अनुपमा के पास जाएगी और उसके पास जाकर उससे कहेगी कि वह माया के हाथ पर अनुज का नाम लिख दे। माया की ऐसी बात सुनकर अनुपमा थोड़ा असहज महसूस करती है। तभी वहां पर वनराज की बहन आ जाती है और माया से कहने लगती है कि मेरी भाभी किसी के हाथ पर मेहंदी लगाने का काम नहीं करती। तुम जाकर मेहंदी वाली से ही अपने हाथ पर मेहंदी लगा लो।
अनुज लिखेगा माया के हाथ पर खुद का नाम
इसके बाद माया मेहंदी वाली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि उसके हाथ पर अनुज का नाम लिख दे। मेहंदी वाली भी माया के हाथ पर अनुज का नाम लिख देगी जिसे देखकर अनुपमा काफी ज्यादा दर्द में दिखाई देगी। यह सब देखकर माया काफी खुश होगी लेकिन तभी अचानक मेहंदी वाली को छींक आती है और माया के हाथ पर लिखा अनुज का नाम मिट जाता है जिसे देखकर माया काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है। इसके बाद माया अनुज के पास जाएगी और उसे कहेगी कि उसके हाथ पर अनुष्का नाम लिख दो।
अनुज भी खुद के हाथ से माया के हाथ पर खुद का नाम लिख देगा जिसे देखकर घर में मौजूद सभी सदस्य हैरान रह जाएंगे। इसी दौरान संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और पहले बाबू जी के साथ लीला का डांस होगा। इसके बाद समर और किंजल का भी डांस होगा। तभी अचानक तोशू किंजल के साथ जबरदस्ती करता हुआ दिखाई देगा जो कि लीला को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। लेकिन यह सारी सिचुएशन अनुपमा किस तरीके से हैंडल कर लेगी।