बरखा और वनराज रचेंगे नई चाल, कांताबेन खोल देगी दोनों का राज, कहानी में आएगा बड़ा लीप

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आने वाले समय में काफी ज्यादा उठापटक देखने को मिलने वाली है। फिलहाल सीरियल के सभी कलाकार समर और डिंपल की शादी में व्यस्त हैं। लेकिन इस शादी में भी काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न के साथ-साथ मिर्च मसाला देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ माया अनुपमा को दुखी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही तो वहीं दूसरी तरफ वनराज और बरखा भी अनुज और अनुपमा को फिर से दूर करने के लिए नई नई चाल रच रहे हैं।

वनराज और बरखा ने रची नई चाल

सभी लोग डिंपल और समर की शादी की संगीत सेरेमनी को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन तभी दूसरी तरफ वनराज और बरखा फिर से अनुज और अनुपमा के खिलाफ कोई नई चाल बुनने में लग गए हैं। लेकिन तभी अचानक अनुपमा की मां कांता की नजर दोनों के ऊपर पड़ जाती हैं और उसे पता चल जाता है कि आखिर यह दोनों कौन सी चाल चलने वाले हैं। यह सब देख कर कांता काफी ज्यादा हैरान रह जाती हैं। लेकिन वह वनराज और बरखा को उनकी चाल में सक्सेस नहीं होने देगी।

माया कर रही अनुपमा को टॉर्चर

वहीं दूसरी तरफ मेहंदी लगाते समय माया अनुपमा को जानबूझकर टॉर्चर कर रही है। क्योंकि माया जानती है कि वह अनुपमा के सामने जितना ज्यादा अनुज का नाम लेगी उतना ही अनुपमा को दुख पहुंचेगा। इसलिए बहुत सीधे अनुपमा के पास जाती है और उससे कहती हैं कि माया के हाथ पर अनुज की नाम की मेहंदी बनाते। लेकिन अनुपमा ऐसा नहीं करती इसलिए माया जाकर मेहंदी वाली से कहती है कि उसके हाथ पर अनुष्का नाम लिख दें।

माया ने लिखा हाथ पर अनुज का नाम

माया मेहंदी वाली के पास जाकर कहती है कि उसके हाथ पर अनुज का नाम लिख दें। इसके बाद मेहंदी वाली अनुज का नाम माया के हाथ पर लिख देती है। लेकिन तभी अचानक मेहंदी वाली को छींक आती है और अनुज का लिखा हुआ नाम मिट जाता है। जिसे देखकर माया काफी गुस्सा हो जाती है। लेकिन इसके तुरंत बाद वह अनुज के पास जाकर उसे कहती है कि मेरे हाथ पर तुम्हारा नाम लिख दो। अनुज भी माया की बात सुनकर ऐसा ही करता है और खुद का नाम माया के हाथ पर लिख देता है।

यह सब देखकर अनुपमा रोने लगती है और तुरंत वासियों में जाकर अपने हाथ पर लिखा हुआ अनुज का नाम धो डालती है। अनुपमा को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। तभी अचानक संगीत सेरेमनी में तोशू और किंजल डांस करने लगते हैं और डांस के दौरान ही तोशू किंजल के साथ जबरदस्ती करता है। यह सब किंजल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और वह बीच में ही डांस रोकने के लिए कहती है। इसी के साथ मंच पर बापूजी और लीला का भी डांस होता है।