गुरु माँ यानी मालती देवी और उनका बेटा अनुज का होने वाला है। दोस्तों अपकमिंग एपिसोड में महामिलन और महामिलन से होगा दोस्तों सबसे बड़े राज़ का खुलासा सिरिअल अनुपमा में अब वो राज़।
आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से अनुपमा के हो जो है पूरी तरह से उड़ने वाले हैं अनुपमा को लगने वाला है दोस्तों सबसे बड़ा झटका आइये आप सभी दर्शकों को आज हम यही बात जो है पूरे विस्तार से बताने वाले हैं
कौन सा राज़ है अनुपमा और जिसे जाने की मालतीदेवी और साथ ही साथ अनुज का यही बात आप सभी दर्शकों को बताएंगे पूरे विस्तार से। माँ यानी मालती देवी और अनुज के बीच का जो कनेक्शन है वो माँ बेटे का कनेक्शन है और ये माँ बेटा का जो कनेक्शन है वो अनुपमा अनुपमा जो है ये सब चीज़ जो है वो देखेगी।
अनुपमा देखेगी कि अनुज को देखते ही मालती देवी की आँखों में आंसू आ जाएंगे और साथ ही साथ यहाँ पर ये राज़ भी बना हुआ है की मालतीदेवी और अनुज के बीच में माँ बेटे का रिश्ता है तो ये माँ बेटे एक दूसरे से अलग कैसे हुए? ये बहुत बड़ा राज़ बना हुआ है
और इसी रात भर से आज हम पर्दा उठाएंगे। सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं मालती देवी जो है पहुंचने वाली है शादी मैं समर और डिम्पी के और मालती देवी नकुल के साथ पहुंचेगी। अनुपमा जो है,
मालती देवी और नकुल को देखकर काफी ज्यादा खुश होने वाली है। जिसके बाद अनुपमा मालती देवी के पास पहुंचेगी और मालती देवी के पास पहुँचकर मालती देवी से आशीर्वाद लेते हुए नजर आएगी। अब मालती देवी जो है इतनी ज्यादा सख्त दिखाई देती है, लेकिन उसके अंदर की जो ममता है
उसे अब तक नहीं देखी होगी। अनुपमा लेकिन अनुपमा समर और डिम्पी के शादी में देखने वाली है। अब वो सब कैसे होगा? तो आपको बताना चाहते हैं वो कुछ ऐसा होगा कि मालती देवी, मालती देवी जो है
वो हर्ट हो रही होगी और तभी मालती देवी को मतलब पूरी तरह से पैरों पर गिरकर यहाँ अनुज जो है मालती देवी को बचाने वाला है। जिसके बाद यहाँ पर पूरी तरह से मालती देवी जो की इतनी सख्त नजर आएगी।
मतलब कुछ दिनों से सख्त नजर आए। मतलब नजर आ रही है अब वो सख्त से डायरेक्ट इमोशनल हो जाएगी और ये सब चीजे जो है अनुपमा के सामने होगा। अनुपमा को ये लगेगा कि मालती देवी इतनी सख्त थी और
वो उसने मतलब मालती देवी इतनी सख्त है और साथ ही साथ और मालती देवी ने यहाँ पर मुझे भी सख्त रहने की हिदायत दी थी। अब वो इतनी अचानक से इमोशनल कैसे हो गयी तो आपको बताना चाहते है। इसके पीछे बहुत बड़ा राज़ है और इसके पीछे वो कारण भी है।
जीस वजह से मालती देवी और अनुज जो है माँ बेटी का रिश्ता होते हुए भी बचपन में एक दूसरे से अलग हो गए और इसके पीछे का मुख्य कारण है जो चीजे जो है अनुपमा के साथ हुआ वही चीज़ जो है
मालती देवी के साथ भी हुआ होगा। यानी की डोमेस्टिक वायलेंस और साथ ही साथ पति के द्वारा किया गया शोषण और इन सब से आगे निकलते हुए मालती देवी ने अपने करियर को चुना। मालती देवी ने अपने करियर को चुना तो ये कुछ राज़ हैं।
जीस वजह से अनुपमा और मतलब जीस वजह से अनुज और मालती देवी जो है यहाँ पर एक दूसरे से अलग होना पड़ा। मजबूरी जो है इन दोनों के बीच की सामने तो इस तरह से आपको दिखाया जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में तो अनुज को मालती देवी बचपन में छोड़ने के पीछे की जो वजह है ये
भी आपको बता चुकी हैं। ये भी एक राज़ बना हुआ था और इस राज़ पर सभी पर्दा उठा चूके हैं। कितने ज्यादा आप एक्साइटेड हैं? अपकमिंग एपिसोड के इस ड्रामे और धमाके को आप देखने के लिए कमेन्ट के थ्रू आप हमें ये बात जरूर बताएं।