Anupama Upcoming Twist : दरवाज़े पर Anupama के साथ Anuj ने क्या किया

Entertainment

दोस्तों आखिर जैसे ही अनुपमा अपने बेटे समर की बरात ले के कपाडिया एम्पाइअर के दरवाजे पर पहुंची तो वहाँ पर आखिर अचानक माया ने अनुपमा के साथ उस कपाड़िया अंपायर के घर में ऐसा क्या कर दिया?

इस खबर को सुनने के बाद आप सब इतने ज्यादा हैरान हो जाएंगे की आप सब अनुपमा सिरिअल के इस आने वाले हफ्ते के एपिसोड को देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जी हाँ,

दोस्तों आज जो खबर हम आपको अनुपमा सीरियल के दो करेक्टर यानी अनुपमा और माया से जुड़ी हुई बताने वाले हैं, उस खबर को सुनकर आप सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसकने वाली है। क्योंकि यहाँ पर अब माया ने अनुपमा के साथ कुछ ऐसा कर दिया है

जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, लेकिन दोस्तों आखिर है यहाँ पर इस शादी में ऐसा क्या हुआ? किस बात का माया को इतना बुरा लगा की उसने ऐसी गंदी हरकत कर दी और कौन सी घटिया हरकत की है? इससे जुड़ी आज हम आप सबके लिए एक ऐसी बड़ी खबर लेकर आ गए हैं।

एक ऐसी लेटर्स अपडेट लेकर आ गए हैं। ये सुनने के बाद आप सब हैरान हो जाएंगे। आप सब हो जाएंगे आखिर क्या है? पूरी खबर है। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो में। लेकिन इससे पहले आपको बता दें दरअसल आपको बता देंगे जैसा कि आप सब जानते हैं की अब समर और डिम्पी की शादी होने जा रही है।

इन दोनों की शादी में अभी भी बहुत सारी रुकावटें आ रही है और हो सकता है इन दोनों की शादी कैंसिल भी हो जाए क्योंकि डिम्पी की सच्चाई कभी पारखी के सामने आती है तो कभी अनुपमा के सामने तो कभी अनुज और कभी हम समर के सामने। लेकिन अब आपको बता दें कि जैसे ही अनुपमा अपने बेटे समर की बारात लेकर कपाड़िया एम्पायर के

दरवाजे पर पहुंची और जैसे ही वो पहुंची तो वहाँ पर सबसे पहले तो अनुज ने अनुपमा का इस तरह से स्वागत किया, जीस तरह से किसी ने भी नहीं सोचा था। इतना नहीं यहाँ पर अनुज ने तो अनुपमा के ऊपर फूल बरसाए और जिसे

देखकर यहाँ पर माँ या तो हैरान हो गई। माँ या तो शौक हो गई। इतना नहीं आपको बता दें कि माया के सामने जब अनुज अनुपमा के साथ ऐसा कर रहे थे तो उसे ये याद आ रही थी की उसने तो ये फैसला किया है

की जैसे ही अनुपमा 3 साल के लिए यूएस जाएगी तो उसके बाद वो अनुज को अपना बना लेगी। मायने तो ये भी प्लैन बना लिया है की यूएस जाने के बाद वो अनुज से शादी ही कर लेगी और हमेशा हमेशा के लिए अनुज और अनुपमा को एक दूसरे से अलग कर देगी।

लेकिन यहाँ पर जैसे अनुज ने अनुपमा का स्वागत किया है, उसे देखकर माँ या तो हैरान हो गई और माँ या तो गुस्से से पागल भी हो गयी और माया को अनुपमा के ऊपर इतना गुस्सा आ गया की उसने सभी लोगों के सामने खासकर अनुज के सामने अनुपमा का गला पकड़कर उसे मारने की कोशिश की।

जी हाँ, दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना। सभी लोगों के सामने जब ऐसा कुछ हो रहा होगा तो आपको क्या लगता है की यहाँ पर अनुज अब माया के साथ क्या करेंगे? आप मेरे कमेंट बॉक्स में लिखें और साथ साथ आपको क्या लगता है की समर और डिम्पी की शादी में जो इतनी सारी रुकावटें आ रही है इतनी मुश्किलें आ रही है तो इन दोनों की शादी कामयाब होगी या फिर नहीं, वो भी आप मरे बॉक्स में जरूर लिखें