काव्या की प्रेगनेंसी से शाह हाउस में मचेगा बवाल, डिंपल और किंजल के बीच होगी कहासुनी

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इन दिनों समर और डिंपल की शादी संपन्न होने के बाद शादी के बाद वाली रस्मे दिखाई जा रही है। लेकिन इसमें भी काफी ज्यादा बवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक काव्या शाह हाउस में पहुंच जाती है और वहां पर जाने के बाद अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा कर देती है। काव्या के द्वारा प्रेग्नेंट होने की बात कहे जाने पर शाह हाउस के सभी मेंबर्स काफी ज्यादा चौक जाते हैं और इस बात से वनराज और डिंपल काफी दुखी हो जाते हैं।

डिंपी को काव्या की प्रेग्नेंसी स्वीकार नहीं

काव्या के प्रेग्नेंट होने की बात सुनकर डिंपल काफी ज्यादा परेशान हो जाती है। उसका कहना है कि उसका देवर इतना छोटा होगा तो सभी लोग उसका मजाक उड़ाएंगे। वहीं दूसरी तरफ वनराज भी पहले तो इन सब को स्वीकार करने से इंकार कर देता है। लेकिन बाद में वह काव्या का साथ देने की ठान लेता है। काव्या भी वनराज के साथ रहने के लिए मान जाती है। दोनों के इस फैसले को अनुपमा का भी साथ मिल जाता है। लेकिन यह सब डिंपल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा।

बा ने अनुपमा को बुलाया अपने घर

समर और डिंपल की शादी हो चुकी है और दोनों की शादी की बाद वाली रस में मनाई जा रही है। इसलिए इस रस्म को निभाने के लिए बा ने अनुपमा को भी शाह हाउस में आमंत्रित किया है पूर्णविराम लेकिन अनुपमा ने साफ इंकार कर दिया है कि वह नहीं भाई जी। दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा से मिलना चाहता है। लेकिन इसी बीच मालती देवी अनुपमा को फोन करके कांफ्रेंस पर आने के लिए कहती है। ऐसे में अनुपमा मालती देवी की बात मानती है और बाकी सारे काम पीछे छोड़ देती।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ना तो पहले बा की बात सुनेंगे और ना ही अनुज की बात सुनेंगे। सबसे पहले वह मालती देवी की कॉन्फ्रेंस कॉल को अटेंड करेंगे और उसके बाद ही शादी के बाद वाली रस्मे और अनुज से मुलाकात करेंगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले एपिसोड में काफी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में लोगों का उत्साह भी इस सीरियल को लेकर काफी बढ़ता ही जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या होता है।