स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इस समय दिखाया जा रहा है कि समर और डिंपल की शादी हो गई है और शादी के बाद घर में पूजा पाठ की रस्में निभाई जा रही है। दूसरी तरफ काव्या ने शाह हाउस में आकर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है जिसके चलते घर में काफी ज्यादा बवाल हो गया है। इसके साथ ही अब किंजल और डिंपी के बीच भी कहासुनी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि अनुपमा अनुज को ठुकरा कर मालती देवी का साथ निभाईगी। यानी कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।
काव्या की प्रेगनेंसी पर समर हुआ गुस्सा
समर और डिंपल की शादी होने के बाद काव्या वनराज के घर पहुंची है। जहां पर उसने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है। काव्या की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर हर कोई काफी ज्यादा हैरान हो जाता है। लेकिन समर और डिंपल को काव्य की प्रेगनेंसी बिल्कुल भी रास नहीं आती। क्योंकि समर कहता है उसे यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं होगी कि उसके पापा इस उम्र में पापा बनने वाले हैं। वही डिंपल भी इस बात को बिल्कुल भी हजम नहीं कर पाती और कहती है कि लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे इस बात को कह कर के तुम्हारा देवर इतना छोटा है।
काव्या नहीं रहेगी शाह हाउस में
इसके साथ ही वनराज ने पहले तो काव्या की प्रेग्नेंसी पर नाराजगी व्यक्त की। लेकिन बाद में वह बा से इस बात पर झगड़ लेता है कि काव्या उसकी पत्नी है और इस हालत में वह उसकी पत्नी का ही साथ देगा। लेकिन तभी काव्या कहती है कि उसकी प्रेगनेंसी को अचानक सभी लोग स्वीकार नहीं कर पाएंगे। सभी लोगों को उस मानसिकता में आने के लिए थोड़ा समय देना पड़ेगा। ऐसे में अब फिलहाल तो जब तक वनराज के पूरे परिवार के लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर लेते तब तक काव्या वनराज के घर में नहीं रहेगी।
अनुज का प्यार ठुकराएगी अनुपमा
उधर अनुपमा को मनोज का कॉल आता है और वह उससे दूसरे दिन 10:00 बजे मिलने के लिए बुलाता है जिस पर अनुपमा मानी जाती है। लेकिन तभी मालती देवी का फोन आता है और अनुपमा अनुज का फोन रखकर मालती देवी का फोन उठाती है। मालती देवी भी अनुपमा से कांफ्रेंस के लिए दूसरे दिन 10:00 ही आने को कहती है जिस पर अनुपमा हां कह देती है। तभी अनुपमा को शाह हाउस से बा का भी फोन आता है और वह दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे पूजा पाठ में उपस्थित रहने के लिए कहती है। अब देखना यह होगा कि अनुपमा कौन सा रास्ता अपनाती है।