Anupama Upcoming Twist: आधी रात को Maya ने Anuj से क्या पूछ लिया

Entertainment

दोस्तों, आखिर जब कपाड़िया हाउस में अनुज और साथ साथ माया बैठे होते है तो यहाँ पर माया अनुज से आखिर ऐसे कौन से दो सवाल पूछ लेती है? इन दोनों सवालों के जो जवाब अनुज देते हैं, उन सवालों के जवाबों को सुनकर यहाँ माँ या तो हैरान हो जाती है।

इतना नहीं यहाँ पर माँ या तो अनुज के सामने से गुस्से से चली भी जाती है और माया की आँखों में आंसू भी आ जाते हैं। लेकिन दोस्तों आखिर कौन से थे? ये सवाल आखिर किस चीज़ से जुड़े हुए थे? ये सवाल आज हम आप सबके लिए इसी से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर लेकर आ गए हैं।

जी हाँ, यहाँ पर अनुपमा को लेकर माया बहुत सारे सवाल पूछती है, लेकिन इन सभी सवालों में दो सवाल जो माया अनुज से पूछती हैं वो सवाल आप सब जब सुनेंगे तो आप सबके पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक जाएगी, क्योंकि इन सवालों का जवाब अनुज ने दिए हैं।

उसके बाद शायद आप सब अनुज की तारीफ करना भी शुरू कर देंगे। लेकिन आखिर कौन सा है ये दो सवाल चलिए आपको बताते हैं जी हाँ दोस्तों यहाँ पर जब कपाड़िया अंपायर के हाउस में अनुज माँ के साथ एक ही कमरे में बैठे होते है तो यहाँ पर माया शुरुआत करती है।

अनुज से शादी को लेकर यानी नीम पी और समर की शादी को लेकर माया, माया, अनुज को बोलती है की समर जब डिम्पी और समर की शादी हो रही थी तो तब मैं तुम्हें देख रही थी की तुम अनुपमा को ही देखे जा रहे थे और अनुपमा हमेशा से तुम्हारी आँखों में ही देखी जा रही थी।

लेकिन ऐसा क्या है अनुपमा में? जो मेरे पास नहीं है, आखिर तुम उसकी तरफ खिंचे क्यों चले जाते हो? और डिम्पी और समरी की शादी की बात करते करते यहाँ पर माया अनुज से दो सवाल पूछती है,

पहला सवाल हैं ये पूछती है की अगर अनुपमा तुम्हारे पास नहीं आयी तो तुम क्या करोगे? और ही बात करें, अगर दूसरे सवाल की तो यहाँ पर माया अनुज से दूसरा सवाल यह पूछती है कि अगर अनुपमा तो हमारे पास आ गई तो फिर तुम क्या करोगे?

तो दोस्तों आपको बता दें कि यहाँ पर पहले सवाल को सुनकर यानी माया जो अनुज से पूछती है की अगर अनुपमा तुम्हारे पास नहीं आई तो तुम क्या करोगे? उस सवाल को सुनकर अनुज बोलते है की अगर अनुपमा मेरे पास नहीं आई तो मैं उसके प्यार को याद करके ही पूरी की पूरी जिंदगी अकेले ही बता दूंगा

और दूसरे सवाल को सुनकर यानी माया ने अनुज से दूसरा सवाल जो पूछा की अगर अनुपमा तुम्हारे पास आ गई तो फिर तुम क्या करोगे? तो इस सवाल को सुनकर अनुज ने माया को ये जवाब दिया कि अगर अनुपमा मेरे पास आ गई तो फिर हम दोनों के बीच में जो तीसरा शख्स होगा,

चाहे वो कोई भी हो, मैं उसे छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए अनुपमा के पास ही चला जाऊंगा। फिर चाहे उस शख्स को दुख लगे या फिर वो शख्स परेशान हो तो यहाँ पर आपको बता दें कि जैसे ही अनुज इन दोनों सवालों के जवाब देता है तो इन दोनों सवालों के जवाब सुनते ही मायके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है और वो गुस्से से अनुज के सामने से चली जाती है।