Anupama के इस कड़वे सच के खुलासे से Anuj को लगा सदमा, पलटा रिश्तों का खेल | Upcoming Twist

Entertainment

अनुपमा के आने वाले ट्रैक में अब आप ये देखने वाले है की अनुज के सामने अनुपमा से जुड़ा कड़वा सच आने वाला है। दरअसल, जिसतरह से अनुपमा देवी की बातों को लेकर काफी सिरियस है

उसे ऐसा लगता है की अनुज से अब दूरियां बना लेनी चाहिए। तो ऐसे में आने वाले ट्रैक में जब अनु जी ये बात कहेगा की अनुपमा से कि तुम्हें अमेरिका जाना है तो उससे पहले तुम कुछ टाइम के लिए मेरे साथ ही रह लो,

मेरे साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर लो, लेकिन उपमा साफतौर पर इनकार करती हुई दिखाई देने वाली आने वाले ट्रैक में कई धमाकेदार ट्विस्ट तब आपको दिखाए जाएंगे। दोस्तों शो में आप ही देखने वाले है

की जब अनुपमा की इन कड़वी बातों को अनु सुनेगा तो उसे गहरा धक्का पहुंचेगा, क्योंकि उसकी अनुपमा पहले उसे बेइंतिहा मोहब्बत करती थी। उसकी एक आवाज देने पर अनुपमा भागी भागी चली आती थी,

लेकिन अब वही अनुपमा अनुज की बातों को दरकिनार करती हुई नजर आएगी। जी हाँ, अनुज से मिलने के लिए नहीं पहुंचेगी। अनुपमा और अनुज को गहरा धक्का पहुंचेगा। अनुज को गहरा सदमा लगता हुआ नजर आएगा।

अपकमिंग ट्रैक में अनुज काफी ज्यादा इमोशनल होगा और अनुपमा के लिए फूट फूट कर रोता हुआ भी नजर आएगा। तो आखिरकार अनुपमा अपने सपनों के लिए क्या अपने प्यार को अब भुलाने वाली हैं?