टीवी सीरियल अनुपमा काना ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है और इस ट्रैक में कुछ फैन्स को इमोशनल भी होना पड़ सकता है। एक तरफ जहाँ बरखा फिर से अपना चाल चलना शुरू कर दिया है,
अब वो माया का सहारा लेकर उसे भड़काने की पूरी कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ बरखा की भड़काई हुई टीम पे भी अब साफ हो उसमें मचाने लगी है और किन जिनमें अब झगड़ा होना शुरू हो गया है।
अनुपमा की छोटी बहू टीम भी अब सहा। उसमें हर बातों का उल्टा जवाब देने लगी है, जिससे डिम्पी और बाद में किच पिच होना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अब गुरु माँ की उत्तराधिकारी बन गई है,
जिसके बाद गुरु माने अब गुरुकुल की सारी जिम्मेदारी अनुपमा पर सौंप दी है। अब इसी को लेकर अनुपमा और अनुज के रिश्ते में फिर से दुनिया आ रही है और ये दुनिया फैन्स को कतई भी पसंद नहीं आने वाला।
वही बरखा से बढ़के मैंने भी अब ठान रखा है की वो अनुपमा को किसी हाल में अब छोड़ने वाली नहीं है। अब सिरिअल अनुपमा की आगे की कहानी तीनों तरफ से ट्विस्ट लाने वाला है।