बाकी अब अपने घर वापस आ चुकी है, लेकिन पाखी ने आते साथ जइसे तरीके से धमाका किया है और जीस तरीके से डिम्पी की अक्ल ठिकाने लगाती नजर आई है। उसके बाद ऐसा लगता है कि पाखी वाकई में एक बार फिर से अनुज और अनुपमा को मिलाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर करेगी तो क्या कर दिया है?
दरअसल बाकी इस बात से बेहद नाराज है की माया ने अनुपमा के गुरुकुल के फंक्शन में जाकर जिंस तरीके से उसे खराब करने की कोशिश की।बाकी से वो बात बर्दाश्त नहीं हुई। बाकी जानती है कि किसी भी तरह से माया बीमार नहीं है।
वह सिर्फ और सिर्फ बिमारी का नाटक कर रही है और अब पाखी ने मन बना लिया है की किसी ना किसी तरीके से वो माया को इक्स्पोज़ करके ही रहे गी और अब इसके लिए उसने बड़ा कदम उठा लिया हैं। क्या किया है पाखी ने? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
पाखी दरअसल माया के पास पहुंची, उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब माया नहीं मानी तब उसे ये बात समझ में आ गयी की अब माया के खिलाफ़ उसे कोई ना कोई सबूत जरूर जुटाना होगा। उसे अनुज की आंखें खोलनी ही होगी ताकि वो अब माया की जगह अनुपमा को चुन सके।
और इसीलिए उसने बड़ा फैसला ले लिया है। उसने कुछ ऐसे सबूत जुटा लिए हैं। कुछ ऐसी ऑडियो रिकॉर्डिंग ज़ जिसमें बरखा और माया अनुज और अनुपमा को अलग करने का प्लैन बनाते नजर आ रहे हैं। तो एक बात तो साफ है की अब ये सारी बातें सुनकर अनुज की आंखें खुलने वाली है।
अनुज को इस बात का एहसास ही नहीं था कि किस तरीके से माया झूठी बिमारी का नाटक कर रही है। हालांकि अनुज ये बात तो समझ ही चुका था कि उसने माया की जिम्मेदारी लेकर बहुत गलत किया लेकिन वो इस तरीके से झूठ कर रही है।
नाटक कर रही है ये बात कभी भी अनुज ने नहीं सोंची थी और अब जब बाकी ने सबूत दे दिया है तो इन सबूतों को देखकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक गई हैं। आपको क्या लगता है कि क्या अब अनुज कोई बड़ा फैसला लेगा? आप इस पर क्या कहेंगे? कमेंट करके हमें जरूर बताएं।