Anupama Upcoming Twist Maya ne Anupama ke pairo par gir maangi Maafi |Anupama ka faisla sun sab dang

Entertainment

जहाँ एक तरफ माया नई चाल चलने को तैयार है और वो माफी मांगने का नाटक कर रही है वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें किस तरीके से अब माया अनुपमा के भी पैरों पर गिरती हुई नजर आई है।

लेकिन क्या अनुपमा माफ़ कर देगी या अनुपमा समझ जाएगी? माया की नई चाल क्या हुआ है, आप जानते ही हैंकी माया अब नए नाटक की शुरुआत कर रही है। वो अनुज को इस बात का विश्वास दिलाना चाहती है

की उसको अपनी गलती का एहसास है और वो अपनी गलती नहीं दोहराएगी और इसीलिए वो अनुज के पैरों पर गिरकर माफी मांगती नजर आयीं और इस बात का भी दावा करती नजर आईं कि अगर जरूरत हुई तो वो अनुपमा से भी माफी मांग ही लेगी।

लेकिन अब हम आपको बताते हैं। की जैसे ही डिम्पी सवार घर पर पहुंचते हैं कपाड़िया हाउस वहाँ पर जब वो माया का ड्रामा देखते हैं तो वो बुला लेते हैं। अनुपमा को भी डिम्पी को लगता है की अनुपमा को एक बार फिर से जलाने का मौका मिल ही जायेगा।

लेकिन जैसे ही अनुपमा आती है, अनुज शॉक्ड हो जाता है। इसके बाद अनुपमा बताती हैं कि कैसे डिम्पी ने उसे मैसेज करके बुलाया है ये कहकर की वो चाहती है की पगफेरे की सेरमनी में वो भी शामिल हों। हालांकि डिम्पी की चाल कुछ और ही होती है।

लेकिन यहाँ अनुज समझ जाता है कि बरखा डिम्पी ने मिलकर जानबूझकर अनुपमा को जलाने के लिए ये चाल चली होगी। वो तुरंत माया से कहता है की तुम सुबह कह रही थी ना की तुम अनुपमा से भी माफी मांगेगी तो अगर तुम्हें सच में माफी मांगनी है

तो अनुपमा के पैर छूकर ही माफी मांगो। तो ऐसे में माया शौक तो हो जाती है लेकिन वो अनुपमा से माफी मांगती नजर आती है, जिसपर अनुपमा साफ साफ कहती है की तुमने जो किया है वो अनुज के साथ किया है और अनुज जो फैसला लेगा वो आखिरी फैसला होगा।

और यहाँ पर अनुज इस बात का फैसला लेता है की आप माया को पागलखाने भेज दिया जाए तो आपको क्या लगता है की क्या वाकई में माया ने जो गलतियाँ की हैं उसकी सजा उसे मिलेंगे ही?