अनुपमा की माया ने छोड़ा शो ये है वजह, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

Entertainment

अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बन कर आईं माया उनके बीच कुछ इस कदर बस गई क्यों? उन दोनों को एक नहीं होने दिया। अनुपमा से अनुज को उसने छीन लिया और अपना बनाने की कोशिश की पर नहीं बना पाई, लेकिन अनुज को भी अनुपमा का होने नहीं दिया।

पर अनुपमा और अनुज के बीच का ये माया नाम का काटा अब हमेशा के लिए हटने जा रहा है। खबरें आ रही है कि माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे ने अचानक शो को छोड़ दिया है। अचानक उनके शो से एग्जिट होने वाली है। अचानक शो छोड़ने की क्या वजह है

अनुपमा सीरियल में इन दिनों ट्रैक माया के इर्द गिर्द घूम रहा है। माया अनुज को लेकर कुछ ज्यादा ही हो गयी है। वो किसी भी कीमत पर अनुपमा से अनुज को छीनना चाहती है। पर ऐसी खबरें आ रही है की माया का रोल निभाने वाली छवि पांडे अब शो को छोड़ रही है।

अचानक ही शो को उन्होंने टाटा बाइ बाइ कह दिया है। शो में उनकी एग्ज़िट और उनका किरदार इस तरीके से खत्म किया जाएगा कि अनुज को रियललाइज होगा कि माया का लोगों के बीच में रहना जोखिम भरा है।

इसलिए वो माया का एक मेंटल असाइलम में भेज देगा जहाँ पर उसका इलाज अच्छे से होगा और माया की विदाई के साथ शो में उनका किरदार भी खत्म कर दिया जाएगा। इस तरह से छवि पांडे शो से निकल जाएंगी।

वहीं बात की जाए उनके शो को अचानक छोड़ने की वजह के बारे में तो बताया जा रहा है कि माया को मिल रहे नकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से छवि ने शो से निकल जाना ही बेहतर समझा।

ये अब वो शो को आगे कंटिन्यू नहीं करना चाहती है इसलिए वो शो से निकल रही है। तो दोस्तों आपको माया के शो से जाने का दुख है या खुशी कमेंट करके जरूर बतायें