अजय देवगन ने दी एक और बड़ी खबर। उनकी आखिरी फिल्म रनवे 34 एक बार फिर से होगी भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज तो आइए। चलिए देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।
बॉलीवुड नगरी एक ऐसी नगरी हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।
ये भी पढ़ें: पठान फिल्म के कलाकारों ने इतने करोड़ ली फिल्म की फीस, फीस सुन आंख रह जाएगी फटी की फटी
कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।
तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई सेलिब्रिटी अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।
और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।
अजय देवगन ने दी एक और बड़ी खबर। रनवे 34 फिर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज तो आइए। ये फिल्म पहली बार में बॉलीवुड के बड़े परदे पर नहीं चली थी। इसलिए ये फिर रिलीज हो रही है।