उस दिन क्यों वापस लौट आई अनुपमा गुरु? माँ के सामने खुलेंगे कई शॉकिंग सीक्रेट टीवी सीरियल अनुपमा के पिछले एपिसोड में गुरु माँ कपाड़िया मेन्शन आकर अनु को जोरदार थप्पड़ मारा।
लेकिन इस एपिसोड में बारी अनुपमा की होगी। एक के बाद एक कई राज़ खोलने की गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर टीवी शो टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहता है। सिरिअल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि गुरु माँ मालती देवी कपाड़िया मेन्शन पहुँच गई
और पूरे परिवार के सामने अनुपमा को थप्पड़ मारा। अनुपमा ने बदले में गुस्सा करने की बजाय अपनी बात रखी और बताया कि कैसे एक माँ होने के नाते उसे वापस आना पड़ा। नये एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु माँ अनुपमा पर पलटवार करेगी।
वह उससे पूछेगी की गुरुकुल जॉइन करने से पहले उसे सब कुछ बताया गया था कि उसे रिश्तों को छोड़कर आगे बढ़ना होगा। फिर क्यों उसने ये बेवकूफ़ी की? एक के बाद एक कई सीक्रेट खोलेगी अनु गुरु माँ मालती देवी अनुपमा से पूछेगी की उसके माँ होने की सजा वो क्यों भुगते?
गुरु माँ कहेगी की अनुपमा की वजह से उनकी सालों की तपस्या पर पानी फिर गया और अब लोग उनके नाम पर तू तू करेंगे। जवाब में अनुपमा पूरे परिवार के सामने एक के बाद एक कई राजों से पर्दा उठाएगी। सबसे पहले मैं गुरु माँ को बतायेगी की माया की मौत की वजह वो खुद हैं।
वह पूरा किस्सा सुनाएगी की माया की मौत उस दिन कैसे हुई वह बतायेगी की माया ने उसकी जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। साथ ही वह बताएं की माया भी उसके वापस आने की एक वजह थी। माया की आत्मा नेनु से कही थी ये बात? अनुपमा बतायेगी कि जब प्लेन टेकऑफ करने वाला था,
तभी उसे माया अपने बगल वाली सीट पर बैठी दिखाई पड़ी। माया की आत्मा ने अनुपमा से कहा कि छोटी को उसकी जरूरत है। माया की आत्मा ने अनुपमा को बताया कि वह सब है, लेकिन एक बच्ची को उसकी माँ से बेहतर कोई नहीं संभाल सकता।
माया की बातों से अनुपमा कन्विंस हो गई और फ्लाइट जब रनवे पर दौड़ने लगी तो उसने तमाशा खड़ा कर दिया। सबने अनुपमा को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए इमरजेंसी कंडीशन में अनुपमा को प्लेन से उतारना पड़ा। अनुपमा को लगातार सता रहा था ये डर अनुपमा की बातें सुनकर एक तरफ जहाँ
बरखा और डिंपल को लगेगा कि वह झूठी कहानियाँ बना रही है वहीं दूसरी तरफ अनुपमा खुद भी यह बात कह देगी कि उसे नहीं पता की वह सचमुच माया थी या फिर उसकी अंतरात्मा की आवाज। लेकिन वह इतना जानती थी कि अगर माया के बाद अब उसके चले जाने से छोटी भी मर जाती है तो वह ये बोझ जिंदगी भर अपने ऊपर से नहीं उतार पाती।
वह दिल पर ये बोझ लेकर नहीं उड़ सकती थी। इसलिए उसने अमेरिका नहीं जाने का फैसला किया। टीवी सीरियल अनुपमा के पिछले एपिसोड में गुरु माँ कपाड़िया मेन्शन आकर अनु को जोरदार थप्पड़ मारा।
लेकिन इस ऐपिसोड में बारी अनुपमा की होगी। एक के बाद एक कई राज़ खोलने की गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर टीवी शो टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहता है। सिरिअल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि गुरु माँ मालती देवी कपाड़िया मेन्शन पहुँच गई और पूरे परिवार के सामने अनुपमा को थप्पड़ मारा।