ANUPAMA: Dimpy Expose Kavya-Anirudh One Night Stand, Shah Family Shocked| Upcoming Episode

Entertainment

फेमस टीवी सिरियल अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं? बिन्ती तक पहुँच जाएगी वो खबर जो किसी को नहीं बताना चाहते काव्य और वनराज यानी डिम्पी जन जाएगी

सारी सच्चाई डिम्पी को पता चल जायेगा। काव्य के पेट में पलने वाला बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। अब इतनी ज्यादा मसालेदार खबर जब

गिनती को मिले गी विल्लैन डिम्पी शांत भला कैसे रह सकती है? आप देखेंगे आगे आने वाले ट्रैक मी डिम्पी मौके पर मारेगी चौका डिम्पी को ये भी पता चल जायेगा की सारा सच जानती है।

मम्मी डिम्पी इस मामले को और भी ज्यादा मसाला लगाकर पूरे परिवार के सामने लेकर आएगी। आप देखेंगे शो के आगे आने वाले ट्रैक में डिम्पी पूरे परिवार को आकर काव्य की सच्चाई बताये गी।

वो पूरे परिवार को बतायेगी की काव्या अनिरुद्ध के बच्चे की माँ बनने वाली है। डिम्पी समर को अपनी साइट करके काव्य अनुपमा इन सब के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी। इन सबको पूरे परिवार के सामने काफी भला बुरा सुनाएंगी।

काव्य की वजह से काफी ज्यादा शर्मिंदा होकर ये पूरी बात एक डिम्पी के ताने सुनते ही रहेगा। शो के आगे आने वाले एपिसोड्स भी काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

देखना की अब आखिर बनराज क्या करता है? डिम्पी इस मामले को और कितना ज्यादा घुमाती है?