ANUPAMA: Romil की माँ से ये है अनुपमा का रिश्ता, Pakhi के सामने खुला सालो पुराना सच.| Upcoming Track

Entertainment

टीवी सीरियल अनुपमा आप देख रहे होंगे कपाड़िया हाउस में रोमिल को लेकर कितना ज्यादा ड्रामा हो रहा है? भाई रोमिल को लेकर इस कपाड़िया

हाउस में बवाल पे बवाल शुरू हो गए हैं और अब इन सबके बीच पाखी के सामने बड़ा राज़ खुलने वाला है। शो के आगे आने वाले एपिसोड भी आप देखेंगे।

पाखी, रोमिल की माँ और अनुपमा के बीच का कनेक्शन जानने वाली है। आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। पाखी के सामने खुलेगा राज़ रोमिल की माँ

और अनुपमा का आखिर क्या है सीक्रेट कनेक्शन? रोमल की जो माँ थी वो रह चुकी हैं। अनुपमा की बेस्ट फ्रेन्ड और शो की आगे आने वाले एपिसोड में

यही राज़ खुलता हुआ आप सबको नजर आएगा। रोमिल की माँ और अनुपमा के कनेक्शन का सच पाखी जानेगी और उसके बाद वो अपनी मम्मी को बताने का फैसला करेगी कि रोमिल कितना ज्यादा स्पेशल है।

देखना होगा। अब ये सच बाहर आने के बाद जब अनुपमा और पाखी मिलकर रोमिल को सपोर्ट करते हैं, रोमिल को कपाड़िया हाउस में ही रखने का फैसला करते हैं।

सिरिअल की कहानी किस मोड़ पर जाती है फिलहाल इतने सारे ट्विस्ट टर्न्स के साथ आप आगे आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने वाले हैं जिन्हें देखने के लिए आप कितनी एक्साइटेड हैं? कॉमेंट्स एक्शन में कॉमेन्ट करके हमे बताना बिल्कुल न भूलें