फेमस टीवी सीरियल अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। काव्य अपनी गिल्ट को मन में बिल्कुल नहीं रख पाएगी और ये आप देख रहे होंगे
किस तरह से पूरा शाह परिवार कर रहा है और मन ही मन यही चीज़ काव्या को खाती जा रही है। इसलिए अब शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे।
लीला बाबा के सामने काव्या सारा सच बताने का फैसला करेगी। जी हाँ लीला बस एक काम प्यार कुछ भी नहीं छुपाना चाहेगी शो किया आगे आने वाली है।
बिस्कुट में रोड की हुई कापियां लीला बाघ को साफ साफ बता देगी की मेरे पेट में पढ़ने वाला बच्चा बन रहा आज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।
शो किया गया। आने वाली है एपिसोड में पैरों तले जमीन और उसके बाद लीला एक सूर दार थप्पड़ जड़ देंगी काव्य के गाल पर और काव्या को घर से बाहर निकालने का भी फैसला सुना देगी।
भाई काव्य का पाप लीला बा और बापू जी दोनों ही बर्दाश्त नहीं कर सकते। लीला बाग काव्य के गाल पर थप्पड़ मरेगी काव्य को घर से बाहर निकालने का फैसला सबको सुना देंगी। अब देखना होगा
बेहद इंट्रेस्टिंग की इस एक फैसले के बाद बनराज क्या करता है? काव्या को शाह हाउस से जाने देता है या फिर काव्या का साथ देता है और बाकी खिलाफ़ जाता है।