ANUPAMA : छोटी अनु ने खोला बरखा-अधिक का राज़,अनुज के सामने आया || Anuj Learns Truth

Entertainment

अब आप सभी देखने वाले है की किस तरीके से ही यहाँ आप सभी के अधिक ने बड़ी चालाकी के साथ अंकुश के पैसों को अधिक ने रोमिल के कबाड़ के अंदर जाकर रख दिया है।

दरअसल, आप सभी के जो अंकुश हैं, उन्हें अनुज ने कुछ पैसे दिए थे और वह पैसे उन्हें बैंक में अकाउंट में जाकर सबमिट करवाने है। और देने है क्लाइंट को ये पैसे और उसी के लिए पिछले एक एपिसोड में यहाँ पर अनुज को कॉल भी आया था

की आप कब तक पैसे भेजने वाले हैं? तो अनुज ने यहाँ पर कहा कि मैंने अपने भाई अंकुश को दिए हैं वो पैसे और जल्द से जल्द आप तक वो पैसे पहुँच जाएंगे।

लेकिन पीछे अंकुश ने यहाँ पर जो झगड़ा हो रहा था, बाकी अनुज और यहाँ पर अधिक के बीच में उसकी वजह से वो टेबल पर ही वो पैसों वाला जो ब्रीफकेस है उसे वहीं पर छोड़ आये थे

और ऐसे में यहाँ पर अब अंकुश, अनुज और बाकी के जाने के बाद इन पैसों को उठाकर अधिक ने के कबाड़ में डालने का फैसला लिया है। जहाँ पे बरखा उससे पूछती है की तू करगया रहा है

तब यहाँ पर बरखा कहती है कही तू इन पैसों को यहाँ पर रखकर को जो है घर से निकलवाना तो नहीं चाहता उस पर चोरी का इलज़ाम तो नहीं लगवाना चाहता? ऐसे में यहाँ पर आप सभी के अधिक उन्हें चुप रहने को

और यहाँ पर जो है अपना काम करने को कहते नजर आएँगे और वो यहाँ से आप चोरी चुपके ये पैसे रख के चले जाएंगे, लेकिन उसी वक्त छोटी उन्हें ये सब करते हुए देख लेगी। यानी की यहाँ पर बरखा और उनके भाई की जो काली करतूतें हैं,

रोमिल के सामने नहीं बल्कि छोटी अन्नू के सामने आने वाली है। तो ऐसे में अब आप सभी देखेंगे की छोटी अन्नू यहाँ पर जब पैसे गायब होने की बातें होने लगे की शुर होने लगेगा घर के अंदर और

अंकुश को यहाँ पर जब अनुज पूछेंगे तो वो कहेंगे कि घर में ही पैसे रखे होंगे क्योंकि मैंने लास्ट टाइम तुमने वही पैसे दिए थे और झगड़ा जो हो रहा था उसकी वजह से मैं पैसे घर पर ही भूल गया था।

लेकिन जब घर के किसी भी कोने में पैसे नहीं मिलेंगे और रोमिल के कबर्ड में जाकर वो पैसे मिलेंगे तब यहाँ पर रोबिन से सवाल जवाब किया जाएगा और रोमिल को जिसके बारे में कुछ पता ही नहीं।

तब छोटी अपना यहाँ पर जो है मुँह खोलेगी और बतायेगी यहाँ पर कि रामल भाई ने नहीं बल्कि यह पैसे यहाँ पर बरखान पीने और यहाँ पर जो है अधिक यानी चुराए हैं। और ये बात जैसे

ही छोटी के मुँह से सामने आएगी तब तो भाई अधिक का आखिरी दिन होने वाला है। अधिक को अभी तक यहाँ पर इसलिए छोड़ा हुआ था क्योंकि बाकी उसकी साइड ले रही थी। लेकिन अब बात यहाँ पर

ऑफिस की ये जो है मामलों में भी आने लगी है तो अब अनुज यहाँ पर अधिक को घर में बर्दाश्त नहीं करने वाले। शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप ये देखेंगे

कि रॉयल अब छोटी के यहाँ पर सच्चाई बताने के बाद बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाएंगे। फाइनली उन्हें यहाँ पर रिश्तों की भी वैल्यू समझ में आएगी। जी हाँ अधिक जहाँ पर अपनी काली करतूतों की वजह से पकड़े जाएंगे।

तो वही रॉमिल को समझ में आएगा कि अनुपमा क्यों रिश्तों की बात करती है। जिन रिश्तों में प्यार और नफरत होती है, लड़ाई झगड़े होते हैं, वहीं अक्सर परिवार भी बनाते हैं। ऐसे में अब छोटी के साथ वो आगे चलकर रक्षा बंधन भी बनाते नजर आएँगे।