अनुपमा में आखिरकार पाखी ने घर क्यों छोड़ा? इसकी सारी की सारी सच्चाई अब सामने आने वाली हैं। जी हाँ, अनुपमा में हर दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
हर दिन नए नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में बाकी की सारी की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी की आखिरकार पाखी ने अचानक से घर क्यों छोड़ दिया? पाकी को ऐसा क्या हो गया था?
क्या किसी ने पाकी को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया था या फिर पाखी ने खुद अपनी मर्जी से घर को छोड़ा है? क्या है पूरी खबर? साथ ही साथ अब बाकी कौन सा बड़ा कदम लेने वाली है चलिए आपको बताते हैं।
आपको बता दें कि जैसा की अनुपमा शो में अधिक ये इल्ज़ाम लगा रहा है की अनुपमा की वजह से पाखी ने घर छोड़ा है। रोमिल की वजह से पाखी घर छोड़कर चली गई है। लेकिन अब आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
खबरों की मानें तो एक बहुत बड़ी खबर सामने आ चुकी हैं की पाकी को आदित्य की सारी की सारी सच्चाई का पता चल चुका है। बाकी को पता चल चुका है की किस तरह से अधिक गलत गलत कारनामे कर रहा है,
किस तरह से का और अधिक एक दूसरे से मिले हुए हैं। किस तरह से पाखी ने ना अनुपमा पर विश्वास किया, ना अनुज पर भरोसा किया। बाकी पूरे के पूरे अपने घर वालों के खिलाफ़ हो गयी थी और प्यार में अंधी हो गई थी
और वो ये सोचती थी की अधिक ही सच्चा है। अधिक ही हर चीज़ सच बोल रहा है। लेकिन पाक ही को सारी की सारी सच्चाई पता चल चुकी है। ये ही बड़ी वजह है कि बाकी ने अब घर को छोड़ दिया है।
पा की अगर घर छोड़कर गई है तो उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह अधिक है। लेकिन साथ ही साथ आपको बता दें कि खबरों की माने तो बहुत जल्द पाखी अब वापस भी आने वाली है और वापस आते ही वो कुछ ऐसा करने वाली है जिसके बाद अधिक के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी तो क्या करने वाली है?