आखिरकार मालती देवी की जो ऐसी हालत हुई है वो किसकी वजह से हुई है? जी हाँ, आपको बता दें कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड से जुड़े एक लेटेस्ट और सबसे बड़ी अपडेट को लेकर हम आपके सामने आ गए हैं।
अनुपमा में अब एक बार फिर से मालती देवी के एंट्री हो चुकी है और मालती ऐसे नहीं आई। माल थ्री यहाँ पर पाखी को लेकर आई है। पाखी गुम हो चुकी थी।
इसी बीच सभी हैरान हो गए जब पाखी को मालती देवी के साथ देख लिया। ऐसे में अब मालती देवी अगर आज हॉस्पिटल में अडमिट है उसकी तबियत काफी खराब है तो उसके पीछे किसका हाथ है?
और कहानी हर दिन बदलती हुई नजर आ रही है। ऐसे में जैसे ही मालती देवी को हॉस्पिटल में अडमिट किया वो किसी और ने नहीं बल्कि अनुज ने करवाया था और अनुपमा से ये भी कहा था की अनुपमा मैं तुम्हें मालती देवी के साथ नहीं रहने दूंगा।
भले ही उसकी तबियत काफी खराब है, लेकिन मैं उस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर सकता। लेकिन यहाँ पर सवाल ये उठता है कि मानती देवी की तबियत इतनी खराब कैसे हो गई? मालती देवी की ऐसी हालत के पीछे किसका हाथ है? तो हम आपको बता दें
कि यहाँ पर नकुल का नाम सामने आ रहा है। जी हाँ, जीस तरह से नकुल ने धोखा देकर मालती देवी के सारे पैसे हटा लिए, सारी प्रॉपर्टी हथिया ली। मालती देवी को सड़क पर लाकर रख दिया। इसके पीछे अब कोई और नहीं बल्कि नकुल है ना।
कुल की वजह से आज मालती देवी की ऐसी हालत है। आज वो हॉस्पिटल में है और मालती देवी की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। इसके पीछे भी किसी और का हाथ नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ नकुल का हाथ है। ऐसे में आप इसको लेकर क्या कहना चाहते है?