दोस्तों, आखिर मालती देवी के एक स्टोर रूम में यहाँ पर अनुपमा को जो काला बैग मिला है, आखिर उस काले बैग में ऐसी कौन सी चीज़ मिल गई है? ऐसा कौन सा यहाँ पर कागज मिला है?
जिसका गज पे जो लिखा था उस के उसको पढ़कर यहाँ पर अनुपमा के तो होश उड़ गए और अनुपमा के रोंगटे खड़े हो गए। क्या आपको बता दें कि जब आप सब को ये पता चलेगा की अनुपमा को जो डॉक्यूमेंट मिला है उस पर जो लिखा है
उसके बारे में जानकर उसकी सच्चाई जब आप सबके सामने खुलेगी तो आप सब भी हैरान हो जाएंगे। और आप सभी कहने लगे कि मालती देवी ये है मालती देवी का असली रूप ये है हमने कभी नहीं सोचा था।
आखिर उस डॉक्यूमेंट में ऐसा क्या लिखा था? दरअसल दोस्तों आपको बता दें कि जब से यहाँ पर मालती देवी ने भागते हुए सीधे अनु अनुज को जब गले से लगाया था तो वहाँ पर अनुज को मालती देवी ने सभी घरवालों के सामने खासकर अनुपमा के सामने ये बात कही थी।
जी अनुज बेटे मैं अब इस घर में नहीं रहना चाहती प्लीज़ मुझे अपने घर ले चल मैं बहुत ज्यादा परेशान यहाँ पर हो रही हूँ और इस बात को सुनकर अनुपमा हैरान हो गई थी। इसीलिए आपको बता दें कि अब अनुपमा की सच्चाई
जानने के लिए और साथ साथ अनुपमा के बेटे की यहाँ पर सच्चाई जानने के लिए जब अनुपमा माता देवी के स्टोर रूम में पहुंची तो वहाँ पर अनुपमा को एक काला बैग मिला और आपको बता दें कि उस काले बैग में एक सर्टिफिकेट मिला और आपको बता दें
कि वो सर्टिफिकेट कुछ और नहीं बल्कि एक लड़के का एक बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट था और तो बेटा किसी और का नहीं बल्कि वो मालती देवी का ही था। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है की आपको बताने की माल दीदी अनुपमा को जो विकेट मिला है इस काले बैग में
उस बर्थ सर्टिफिकेट के ऊपर जो लिखा है उसे पढ़कर यहाँ पर अनुपमा के होश उड़ गए। जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना। क्या वो अनुष्का पर सर्टिफिकेट है या फिर अनुभवों को कुछ ऐसी चीज़ मिल गई है, जिसके बारे में शायद इससे पहले अनुपमा को कभी भी पता नहीं था?