ANUPAMA | 7 OCT | आज रात अधिक तोड़ेगा चुप्पी,खोलेगा अनुज के आगे समर की मौत का राज़ Tonight Episode

Entertainment

के अपकमिंग एपिसोड में आप सभी देखने वाले है की किस तरीके से यहाँ पर अब डॉक्टर की बातों को अब सभी घरवालों को बताएगा।

जहाँ पूरा शाह परिवार मातम में बदला हुआ है वो यहाँ पर समर के यूं अचानक से जाने से काफी दुखी हैं और हो रहे हैं और इसी बीच आप सभी देखने वाले है

की किस तरीके से अब अनुज बताएगा की डॉक्टर ने कैसे यहाँ पर वो कॉल किया है और अदरक यहाँ पर बता रहा है की वो समर का ऑर्गन डोनेट करवाना है।

इस वजह से यहाँ पर डॉक्टर कह रहे है की हम लोगो को जल्दी डिसिशन लेना पड़ेगा जहाँ पर लीला मना करती है। लेकिन यहाँ पर डिंपल कहती है की नहीं हमें डोनेट करना चाहिए क्योंकि हमारे लिए हमारा समय हम से दूर हो गया है

लेकिन हम उसकी यादों के साथ जी लेंगे। लेकिन अगर समय की वजह से कोई और बच जाएगा तो कम से कम हम जीस दुख से गुजर रहे हैं। कोई और तो उस दुख से नहीं गुजरे का? अब आगे क्या होगा वो सब देखना आप लोग शो में मिस मत करिएगा