ANUPAMA : सोनू के साथ है डिंपल का ये रिश्ता,अनुपमा के सामने आया || Sonu-Dimple Connection

Entertainment

हैलो वेलकम फ्रेन्डस आज हम यहाँ पर बात करने वाले हैं वो भी आज सभी के फेवरेट शो यानी की बात होगी यहाँ अनुपमा की कहानी के बारे में जहाँ पर अब कहानी में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

जी हाँ, क्योंकि अनुपमा की कहानी में आप सभी को अब देखने को मिलेगा की एक तरफ जहाँ पर अनुपमा अब अपना सब कुछ भूल जाने वाली है, उनकी लॉस का ट्रायल शुरू होने वाला है।

तो वहीं दूसरी तरफ अब ऐसी खबरें आ रही है की डिंपल की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होने जा रही है। वो हो सकती है यहाँ पर डिंपल के यानी की निमृत या फिर यहाँ पर कोई और भी हो सकता है।

लेकिन इसी के साथ एक चौंकाने वाली खबर हमारे हाथ लगी है। वो खबर ये है की जीस सोनू ने आप सभी के नमन किया यहाँ पर जाली है यानी जिसने उसके ऊपर गोली चलाई है। हालांकि वो मारना तो यहाँ अनुज को चाहता था

लेकिन अनुज को बचाने के चक्कर में समारोह उसकी गोली का शिकार हो गया है। लेकिन अब यहाँ पर ऐसा कहा जा रहा है। ये सोनू कोई और नहीं बल्कि डिंपल का भाई है। जैसे की आपको पता ही है कि डिंपल पहले निर्मित के साथ शादी करके भागी थी।

उसका परिवार उससे कोई रिश्ता नाता नहीं रखना चाहता था। समर के साथ जब उसकी शादी हो रही थी तब उसकी यहाँ पर भाभी और उसकी माँ मुँह ढककर उससे मिलने भी आई थी। लेकिन वह यहाँ पे कहती हैं तेरे पापा तेरे भाई ये बात ना जान पाएं तो वही यहाँ पर कैसा बिहेव्यर है उनके घर के आदमियों का वो उसकी माँ ने बता ही दिया था

कि वो औरतों का लव मैरिज या ये सारी चीजों पर भरोसा नहीं करते हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है की क्लब में हुई है हमारा पी टी जीस लड़के ने यानी जीस गुंडे सोनू ने की है वो कोई और नहीं बल्कि आप सभी की डिंपल का भाई है। जी हाँ, डिंपल और सोनू का है

ये खास कनेक्शन अनुपमा के सामने आने वाली है पूरी की पूरी कहानी और ये सब देखना आप लोग शो के आगे आने वाले एपिसोड में देखना आप मिस मत करेगा क्योंकि जब से समर की मौत की खबर आई है और अब तूफान ली उसकी मौत हुई हो ही गयी है।

इस शो में तब से दो बड़ी चीजें सामने आ रही है। एक तो अनुपमा का सेपरेशन, दूसरा यहाँ पर डिंपल का बदलता हुआ देवर देखने को मिलेगा। जी हाँ, जो डिम्पल यहाँ पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद नॉर्मल हो गई थी, सभी के साथ प्यार से रह रही थी।

लेकिन अब समर की मौत के बाद वो और ज्यादा यहाँ पर चिड़चिड़ापन दिखाएगी। लोगों के साथ लड़ती झगड़ती भी नजर आएगी। यानी कि इस शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी को अब देखने को मिलने वाला है की एक दो नहीं बल्कि हाइ वोल्टेज ड्रामा के साथ चीजें

आप लोगों को आगे की और जाती हुई दिखाई देने वाली है। कुल मिलाकर शो के अपकमिंग एपिसोड में आप सभी को आप एक हो रही बल्कि हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ चीजें आगे की ओर जाती हुई दिखाई देने वाली है। कुल मिलाकर शो के अपकमिंग एपिसोड में आप सभी को यहाँ पर ये देखने को मिलने वाला है

की गिफ्ट तरीके से यहाँ एक तरफ जहाँ पर आप सभी की अनुपमा अपना बेटा खो देंगी तो उसी के साथ वो अपनी बेटे की पत्नी यानी डिंपल को भी खोदी नजर आएंगी क्योंकि डिंपल ने अपने नेचर में अपने घर में सुधार लाया था। लेकिन समर की मौत के बाद यहाँ वो घर की नई नजर आएंगी।