अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में शाह परिवार पर एक नई मुसीबत आने वाली हैं। सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में आप हाई वोल्टेज ड्रामा देखने वाले हैं
जहाँ पर घर की लाडली बहु किंजल अरेस्ट होने वाली है। वेल वेल, जैसा की आपने अब तक देखा ही होगा। किंजल ज़रा भी अब शाह परिवार के साथ रहना नहीं जाती हैं। किंजल जाती है की अब वो सबकुछ छोड़कर चली जाएं।
जल जाती है की अब वो परिवार से अलग यूके जाकर सेटल हो जाए। आगे आने वाले एपिसोड में किंजर स्मगलिंग के मामले में फंसने वाली है। और यहाँ किन जिनको परिवार की इम्पोर्टेन्स का एहसास होगा?
मुसीबत में फंसी ये किंजल को बचाने के लिए अनुपमा और पूरा शाह परिवार सामने आएगा। को एहसास होगा कि परिवार से अलग जाने की बात सोचकर उसने कितना गलत किया है।
सिरिअल के आगे आने वाले एपिसोड में किंजल को स्मगलिंग के केस में फंसे हुए आप सब देखने वाले हैं। अब कहानी यहाँ से किस मोड़ पर जाती है? परिवार की इम्पोर्टेन्स का एहसास हो जाने के बाद किंजल बेबी को लेकर अपनी गलती समझ में आती है या नहीं देखना होगा।