ANUPAMA | 16 OCT | आज रात मालती देवी करेगी छोटी अनु को Promise, सामने आया कड़वा सच | Tonight Episode

Entertainment

टेलीकास्ट होने वाले अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आज आप सभी देखेंगे कि मालती देवी छोटी नु की जिम्मेदारी लेती नजर आएगी।

लेकिन छोटी अन्नू उसे गले लगते हुए बोले गी की आपको मैं दादी तभी कहूँगी जब आप यहाँ पर पापा को छोड़ कर कभी नहीं जाएंगे और उन्हें कभी हर्ट नहीं करेंगे। ऐसे में मालती देवी छोटी अनु

को आज एक बड़ा यही वादा करे की की वो आपसे यहाँ पर उसे उसके पापा को कहीं भी छोड़कर नहीं जाने वाली, बल्कि अब वो यहाँ पर उसकी मम्मा जब तक बिज़ी हैं समर भैया को यहाँ पर इंसाफ दिलाने में,

तब तक वो उसके पापा और उसका ख्याल रखेगी। अब आगे क्या होने वाला है वो सब देखना आप लोग शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना आप बिल्कुल भी मिस मत करिए गा क्योंकि शो में

आप लोगों को आप नेक्स्ट लेवल ऑफ वाले ड्रामा और एंटरटेनमेंट के साथ चीजें आगे की और आप लोगों को जाती हुई नजर आने वाली और ये सब देखना आप लोग शो के अपकमिंग एपिसोड में बिल्कुल भी मिस मत करिएगा