ANUPAMA FAME RUPALI GANGULI ने कहा शो को अलविद, फैंस को लगा बड़ा झटका || Upcoming Track

Entertainment

स्टार प्लस पुट टेलीकास्ट होने वाले मोस्ट पॉपुलर और आप सभी के फेवरेट शो अनुपम में इन दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है मार्क्स शो में 5 साल का लिप टू ले आए लेकिन लीव के बाद जहां अनुपमा के नए सफर की शुरुआत हुई अमेरिका से तो वही अनुपम को

अमेरिका में काम परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा और आप सभी का जानकारी के लिए बता दिया चाय को लेकर जो खबर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल असल में उसे खबर के अकॉर्डिंग कहा यह जा रहा है

कि अपने एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली यानी कि शो अनुपम में अनुपम का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली ने किया है इस बात का खुलासा कि वह इस देश को आज यहीं पर अलविदा कह सकती है जहां पर की यह सब जाने के बाद लगा

रूपाली गांगुली और अनुपमा के पास को एक बहुत ही बड़ा झटका असल में यहां पर मैकअर्स कहीं ना कहीं रूपाली गांगुली को रिप्लेस करने की काफी प्लानिंग करते हुए नजर आ रहे थे यहां तक की सोशल मीडिया पर भी काफी खबरें वायरल हुई जहां पर भी कहा यह जा रहा था कि असल में अनुपम सीरियल में अब रूपाली गांगुली का सफल हो जाएगा खत्म