Anupama Upcoming Twist:Anuj को Gk ने बताई “Malti की सच्चाई “

Entertainment

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अब यहाँ पर अनुज ने जीके से एक बहुत बड़ा सवाल पूछ लिया है। जी हाँ, आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में अब आप सबको देखने को मिलेगा की जैसे ही जी के की एंट्री होगी जी के यहाँ पर मालती देवी को पहचान लेगा।

पहले उसे समझ में नहीं आएगा कि आखिर ये कौन है? जिसके बाद जीके याद करेगा कि मैंने इसे पहले कहा देखा है और वो उसे पहचान लेगा और फिर अनुज पूछेगा जी के जो सबसे बड़ा सवाल की मुझे ये बताओ कि मालती देवी कौन है? और तुम उसे कैसे पहचानते हो?

जी हाँ, आपको बता दें कि अब अनुपमा के सिरिअल में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि इसके जवाब में जी के कुछ ऐसी बात कहने वाला है जिसे सुनने के बाद अनुज के पैरों के नीचे से तो जमीन ही खिसक जाएगी।

आपको बता दें कि अनुपमा में अब जैसे ही मालती देवी को आप सब देख ही रहे है की उसकी काफी बुरी हालत है। मालती देवी की तबियत भी काफी खराब है, जिसके पीछे हर कोई अब यही समझ चुका है

कि इसमें नकुल का हाथ है। जीस तरह से नकुल ने मालती देवी की प्रॉपर्टी हथिया ली। उसके पैसे हथियार लिये मालती देवी को कही का नहीं छोड़ा। इसी बीच अब यहाँ पर आने वाले एपिसोड में जी के सीधा सीधा अनुज को बता देगा की मालतीदेवी कौन है?

मालती देवी सिर्फ पैसे के पीछे भागती रहती थी। मालती देवी को रुतबा चाहिए था। मालती देवी को पैसा चाहिए था, फेम चाहिए था मालती देवी को अपने हुनर चाहिए था। अपने हुनर पर काफी गर्व था इसलिए उसने अपने बेटे को भी छोड़ दिया था और जीके कहेगा कि वो बेटा अनुज कोई और

नहीं बल्कि तुम हो। मालती देवी तुम्हारी माँ है, तुम मालती देवी के बेटे हो। जी हाँ, अनुपमा के सिरियल में आने वाले एपिसोड में अब अनुज को सबसे बड़ी सच्चाई पता चलने वाली है तो ये देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?