अजय देवगन के लिए इन दिनों बॉलीवुड काफी मेहरबान साबित हो रहा है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में उनकी आई फिल्म बॉलीवुड पर अच्छा करती दिखाई दी है। और लोगों को भी काफी पसंद आई है।
और आज बात होगी उनके ही बारे में। बाजार में सबसे अच्छी चटपटी खबरें की कोई जगह अगर है तो वह है बॉलीवुड। जी हां, यही है वो जगह जहां से सबसे मजेदार खबरें सब को सुनने को मिलती है। और ये खबर जितनी जल्दी बाजार में आती है उतनी ही तेजी से ये वायरल भी हो जाती है और इसका एक ही कारण है और वो है आज की जनता और आज का इंटरनेट।
इसे भी पढ़ें: कमल राशिद खान ने वरुण धवन की फिल्म को बताया कॉपी, इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है ‘भेड़िया’
आज के इंटरनेट के युग में हर चीज एक दम बिजली की तेजी से वायरल हो जाती है और कब चप्पे चप्पे तक चली जाती है पता ही नहीं चल पाता। आज की जनता की इन सब खबरों में रुचि ही कुछ ऐसी रहती है कि वो इन खबरों को बड़ी तेजी से वायरल कर देती है और इन के वायरल होने के साथ ही साथ देश के बच्चे बच्चे तक ये खबर बड़ी जल्दी ही पहुंच जाती है।
और आज हम आपके लिए ले के आ रहे हैं एक ताजा खबर। ये खबर है अजय देवगन के बारे में जिनकी हाल में आई फिल्म दृश्यम 2 के चर्चे हर जगह है।
देखा जाए तो ये उनकी पिछली कुछ सालों में आई सुपर हिट फिल्मों में एक और सुपर हिट है। और पिछले कुछ साल अक्षय और सलमान जैसे स्टार्स के लिए अच्छे साबित नही हुए और अब आगे पता नही क्या होगा। पर अब इन सब को देख कर लगता है कि ऑडियंस का स्वाद अब बदल रहा है। और आने वाले समय में हमें नए स्टार्स देखने को मिलेंगे।