नेटफ्लिक्स किसे पसंद नहीं है। हर कोई इसका दीवाना है। हर किसी को इस पर आई वेब सीरीज और फिल्में पसंद है। और आज बात होगी इसी प्लेटफार्म पर आई एक सीरीज के बारे में।
बाजार में सबसे अच्छी चटपटी खबरें की कोई जगह अगर है तो वह है बॉलीवुड। जी हां, यही है वो जगह जहां से सबसे मजेदार खबरें सब को सुनने को मिलती है। और ये खबर जितनी जल्दी बाजार में आती है उतनी ही तेजी से ये वायरल भी हो जाती है और इसका एक ही कारण है और वो है आज की जनता और आज का इंटरनेट।
इसे भी पढ़ें: अक्षय और सलमान से ज्यादा इस एक्टर ने की है इस साल कमाई, 100 करोड़ वाली फिल्मों पर रहा है उनका दबदबा
आज के इंटरनेट के युग में हर चीज एक दम बिजली की तेजी से वायरल हो जाती है और कब चप्पे चप्पे तक चली जाती है पता ही नहीं चल पाता। आज की जनता की इन सब खबरों में रुचि ही कुछ ऐसी रहती है कि वो इन खबरों को बड़ी तेजी से वायरल कर देती है और इन के वायरल होने के साथ ही साथ देश के बच्चे बच्चे तक ये खबर बड़ी जल्दी ही पहुंच जाती है।
और आज हम आपके लिए ले के आ रहे हैं एक ताजा खबर। ये खबर है Netflix पर आई इन दिनों एक वेब सीरीज के बारे में। जिसका नाम है खाखी। यह वेब सीरीज Netflix पर हाल ही में आई है। और ये लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग इसकी स्टोरी के दीवाने हो गए हैं। और इसमें दिखाई दे रहे नए पात्र भी उनको काफी पसंद आ रहे हैं। और उनका कहना है कि ऐसी ही और वेब सीरीज आगे दिखाई देनी चाहिए।