स्टार प्लस मोस्ट पॉपुलर और आप सभी के फेवरेट शो अनुपम में इन दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है इस शो के ट्रेक को तो सभी व्यूवर्स कर ही रहे होंगे फॉलो तो वही शो का अपकमिंग एपिसोड के सामने होता है इस राज़ का खुलासा की
असल में यहां पर डिंपल की ननद यानी कि बाकी भी करने लगी है यहां पर तपिष्ठ से प्यार अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड में सभी दर्शकों को देखने को मिलेगा कि किस तरीके से असल में यहां पर डिंपल अपनी ननद
की खुशी के लिए अपनी खुशी को दूर पर लगाते हुए नजर आती है और यहां पर जामफल कहीं ना कहीं किसी अनजान ट्रक से शादी कर लेती है ताकि तपेश खुशी-खुशी कर सके बाकी से शादी वाला से मैं इसके आगे शो में और क्या कुछ दिखाया जाएगा देखना असर में होने वाला है यह काफी ज्यादा दिलचस्प