स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाले मोस्ट पॉपुलर और आप सभी के फेवरेट शो अनुपमा में इन दिनों एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस शो के हाल ही के ट्रैक को तो सभी व्यूवर्स कर ही रहे होंगे फॉलो तो वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड
अपकमिंग ट्रैक भी होने वाला है बेहद दिलचस्प। असल में शो अनुपमा में आप सभी ने देखा होगा कि जब से श्रुति को अनुज और अनुपमा के बारे में पता चला है पता चला है कि जोशी बहन ही अनुपमा है। तब से श्रुति
और अनुज के बीच की दूरियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में आध्या ने घर छोड़ दिया था जहां पर कि आराध्या की जान बचाई तो थी अनुपमा ने लेकिन अनुपमा को भी कम बातें नहीं कही। आराध्या ने। अब ऐसे में इस
शो को लेकर एक और खबर सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही है। जिसके अकॉर्डिंग किया गया इस बात का खुलासा कि असल में अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और श्रुति की शादी तो होगी लेकिन इस शादी को करवाते हुए नजर आने वाली है खुद ब खुद आराध्या। जहां पर कि आलिया काफी ज्यादा खुशी से झूमती हुई नजर आने वाली है।