हमारे देश में रोजाना कई ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसे सुनकर हमारा सीना दर्द से भर जाता है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है जहां पर अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान एक ऐसी घटना होगी
जिसे सुनकर आपके आंखों में शायद आंसू आ जाएंगे। जीना दोस्तों पुलिस अपना काम कर रही थी लेकिन पुलिस के काम की वजह से एक सब्जी वाले को उसके दोनों पैर गंवाने पड़े।
कानपुर के कल्याणपुर के साहिब नगर इलाके की यह घटना है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा स्थानीय पुलिस के ऊपर उतारू हो गया है। बताया जा रहा है
कि पुलिस के द्वारा एक सब्जी वाले के ठेले पर रखी हुई सब्जियां रेल की पटरी पर फेंक दी गई। जिसके बाद वह सब्जीवाला पटरी के ऊपर से सारी सब्जियां समेटने लगा। लेकिन इसी दौरान उसके ऊपर ट्रेन चल गई और उसके दोनों पैर कट गए।
इस घटना के बाद कल्याणपुर के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के ऊपर पुलिस का कहना है कि वह अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी।
इसी दौरान सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे थे जो रेल की पटरी के किनारे पर भी थे। तभी ऐसी घटना हो गई कि जिसके बारे में शायद पुलिस ने भी सोचा नहीं होगा और यह घटना होने के बाद पुलिस का भी दिल दुख से भर गया होगा।
इस मामले में चाहे गलती जिसकी भी हो लेकिन नुकसान उस सब्जी वाले का हो गया क्योंकि उसके दोनों पैर अब जिंदगी भर कभी वापस नहीं आ पाएंगे।
घटना के बाद तुरंत उस सब्जी वाले को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। यहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यहां की पुलिस यहां पर हफ्ता वसूली का काम करती है।
हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है इसका फैसला तो कोर्ट में ही होगा। लेकिन जो कुछ भी हुआ है वह बहुत ही दुखद है। किसी भी घटना के बारे में अपना मन बनाने से पहले और किसी को दोषी ठहराने से पहले उस घटना के पीछे की सच्चाई को जान लेना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में जो दोषी हैं उन्हें सजा मिल सकती है और जो निर्दोष है उसे माफी मिल सकती है।