गरीब बच्चों को ब्रिज के नीचे बैठाकर पढ़ा रही है लड़की, लोगों ने की लड़की की जमकर तारीफ

News

सोशल मीडिया के माध्यम से हम आए दिन कई ऐसी चीजें देखते हैं जिसे देखकर हमारा दिल भर आता है। हमारे देश में आज भी सेवा करने वाले लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है।

ऐसे कई सारे लोग हैं जिनका मन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए दुखता है और ऐसे लोग ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खुलकर सामने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस ने पटरी पर फेंकी सब्जियां, सब्जियां उठाने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आकर सब्जी वाले के दोनों पैर कटे

वायरल होते हुए वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है जो गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है। हैरानी की बात तो यह है कि संसाधनों की कमी होने के वजह से इस लड़की को एक ब्रिज के नीचे बैठकर इन सभी बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है।

लेकिन बावजूद इसके इस लड़की ने बहुत ही अच्छा काम करते हुए इन बच्चों को पढ़ाने की पहल की है जो बहुत ही सराहनीय है।

हम सभी जानते हैं कि शिक्षा से समाज में परिवर्तन आ सकता है और शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। शिक्षा से ना सिर्फ समाज आगे बढ़ता है बल्कि देश भी तरक्की करता है।

इसलिए देश में पैदा हुए हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार सरकार ने साल 2009 में ही दे दिया था जो मौलिक अधिकार के रूप में दर्ज भी किया गया है। लेकिन बावजूद इसके कई सारे बच्चे आज भी शिक्षा के अभाव से ग्रसित है।

लेकिन वायरल होती हुई इस वीडियो के अंदर जो बच्ची दिखाई दे रही है इस बच्ची के जैसे अनेकों लोग हैं जो जरूरतमंद और अशिक्षित लोगों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं और जिसकी वजह से समाज में एक शिक्षा की नई क्रांति का उदय होता दिखाई दे रहा है।

ऐसे लोगों के निश्चित तौर पर कमी तो है लेकिन जहां पर भी यह लोग हैं वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वायरल होते हुए इस वीडियो के ऊपर मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया से यह साफ जाहिर होता है।