सीरियल अनुपमा में कुछ समय पहले ही प्रेम के परिवार ने धमाकेदार एंट्री की है राजन शाही ने इन सभी किरदारों की एंट्री केवल इसलिए कराई ताकि अनुपमा की रेटिंग को बढ़ाया जा सके शो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है
बीते दो हफ्तों से शो की रेटिंग काफी सुधर गई है वहीं अनुपमा की कहानी में एक नया बवाल शुरू हो चुका है प्रेम का परिवार राही को अपनाने के लिए राजी नहीं है वहीं प्रेम किसी की बात सुनने को राजी नहीं है ऐसे में जल्द ही पराग और प्रेम के बीच बड़ी तकरार देखने को मिलने वाली है
पराग का परिवार प्रेम और राही की शादी की पक्की करने का फैसला करता है शादी पक्की होने से पहले पराग शाह परिवार के आगे एक बड़ी शर्त रखने वाला है पराग शर्त रखेगा कि राही को शादी के बाद अपनी नौकरी छोड़नी पड़ेगी यह बात सुनकर राही चौक जाएगी राही बिना कुछ सोचे समझे परा की कोई भी बात मानने से इंकार कर देगी राही
के इंकार करते ही पराग का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा पराग अनुपमा और उसके परिवार की बेइज्जती करना शुरू कर देगा ऐसे में प्रेम भी अपना आपक होने वाला है अनुपमा और राही के लिए प्रेम अपने बाप से लड़ाई करने वाला है
इस दौरान पराग और प्रेम की हाथापाई हो जाएगी प्रेम की इस हरकत को देखकर पराग का दिमाग खराब हो जाएगा पराग बिना देर किए ही राही और प्रेम को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देगा प्रेम के बाहर जाते ही
उसकी मां फूट-फूट कर रोना शुरू कर देगी वहीं पराग अनुपमा को भी तेवर दिखाएगा राही की एक गलती की वजह से प्रेम अपने ही घर से बाहर हो जाएगा प्रेम भी गुस्से में आकर अपने परिवार से नाते तोड़ लेगा लेकिन फैसला करेगा कि वह अपने परिवार के बिना ही राही
के साथ नई जिंदगी शुरू करेगा प्रेम का यह फैस अनुपमा और राही पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि पराग इतनी आसानी से किसी को माफ नहीं करेगा ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रेम अपने ही बाप के गुस्से का कैसे सामना करेगा इस अपडेट पर आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताएं