ANUPAMA || अनिल और ख्याति पहोचे शाह हॉउस, मांगेंगे अनुपमा से माफी करेंगे बड़ा खुलासा

Entertainment

और तभी हमें सीरियल में आगे जो है वो कोठारी परिवार को दिखाया जाता है जहां पर वह प्रेम और राही का रिश्ता जो है वो तय करते हुए नजर आते हैं और अनुपमा के घरमें आते हैं तभी वहां पर अनुपमा जो है वो कोठारिया के लिए नाश्ता बनाने का फैसला करते हुए नजर आती है अनिल और मीता यह तीनों अनुपमा के घर आते हैं कथी बोल रही होती है सॉरी हम लोग सुबह-सुबह आ गए लेकिन हमें मुंह मीठा कराने की जल्दी थी आगे हम देखते हैं

क्या थी बोल रही होती है हमें आपकी बेटी राही का रिश्ता मंजूर है और कल मंदिर में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं हम देखते हैं अनुपमा बहुत खुश हो जाती है कि प्रेम और राही का रिश्ता पक्का हो गया है कति बता रही होती है कि पा ने सब लोगों के लिए गिफ्ट भेजे हैं फिर फर हम देखते हैं क्या थी एक नेकलेस राही को देती है और बोल रही होती है राही यह तुम्हारे लिए है राही बोल रही होती है मुझे यह सब कुछ नहीं चाहिए

अनुपम्मा भी बोल रही होती है कि आप लोगों का आशीर्वाद मिल गया है ना वही बहुत है क्या थी बोल रही होती है यह हमारा आशीर्वाद और प्यार ही तो है इधर हम देखते हैं पाखी ईसानी को लेकर मीता के पास आ जाती है पाखी बोल रही होती है

राजा नहीं आया क्या तो मीता बोल रही होती है यहां पर राजा का क्या काम था इसके बाद हम देखते हैं पाखी इशानी की तारीफ करने लग जाती है फिर हम देखते हैं पाखी ख्यालों में ो जाती है कि यहां पर ईशानी का तिलक हो रहा है फिर हम देखते हैं

क्या थी सब लोगों को गिफ्ट दे देती है आगे हम देखते हैं अनुपमा बोल रही होती है आप सब लोग बैठ जाइए अभी मैं आपके लिए खाना लेकर आती हूं हम देखते हैं अनिल बोल रहा होता है आज हमें जाना होगा हम फिर कभी आएंगे और खाना खाकर जाएंगे फिर हम देखते हैं वह लोग वहां से चले जाते हैं इधर साहा उसस के लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं हम देखते हैं अनुपमा राही से बातें कर रही होती है