2022 में भारत के यह 4 खिलाड़ी जड़ चुके हैं 50 ओवर के मैच में “दोहरा शतक”, इनके कन्धों पर टिका है टीम इंडिया का भविष्य

Sports

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता चला जा रह है वैसे-वैसे बाकी के क्षेत्रों के साथ-साथ क्रिकेट के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज, सभी अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश में लगे रहते हैं और कई बार इसका फायदा भी मिलता है।

ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर हम नजर डालने वाले हैं। ये चारों ही खिलाड़ी पेशे से बल्लेबाज हैं और इस वर्ष 50 ओवर का मैच खेलते हुए इन्होंने दोहरा शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया हैं। 200 रनों का आंकड़ा 50 ओवर के मैच में पार करना आसान नहीं है पर इन खिलाड़ियों ने इसे आसान बना दिया।

इसे भी पढ़ें:  अपने डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों का किया शिकार, पाकिस्तान का यह युवा स्पिनर बना क्रिकेट जगत का नया सितारा

1. ईशान किशन
बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे मैच में ईशान किशन ने 210 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले इनके नाम एक भी शतक इस फॉर्मेट में नहीं था। ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने भारत के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था।

2. ऋतुराज गायकवाड़
इस वर्ष खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश की टीम के विरुद्ध एक काफी महत्वपूर्ण मैच में 220 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सिर्फ यही नहीं उन्होंने इसी मैच में एक ओवर में 7 छक्के जड़ने का कारनामा भी करके दिखाया।

3. नारायण जगदीशन
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम की ओर से खेलते हुए नारायण जगदीशन ने 277 रनों की विशाल पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेल दिया। इसके लिए उन्हें मात्र 141 गेंदे खेली। इस पारी के बाद 23 दिसंबर के मिनी ऑक्शन में उनकी खूब मांग रहेगी।

4. समर्थ व्यास
सौराष्ट्र की टीम से खेलने वाले समर्थ व्यास ने भी इस विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया। उन्होंने मणिपुर की टीम के खिलाफ 131 गेंदों में 200 ठोक डाले थे। भविष्य में समर्थ टीम इंडिया के एकदिवसीय खेमे में भी दिख सकते हैं।