अपने डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों का किया शिकार, पाकिस्तान का यह युवा स्पिनर बना क्रिकेट जगत का नया सितारा

Sports

सोचिये आप जिंदगी भर की मेहनत के बाद अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने जाते हैं और पहले ही टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाते हैं तो आप रातों रात कितने बड़े हीरो बन जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के युवा गेंदबाज अबरार अहमद के साथ।

इसे भी पढ़ें:  आयुष्मान खुराना ने असल जिंदगी में भी किए हैं स्पर्म डोनेट, जानिए क्या है पूरी कहानी

पाकिस्तान के मुल्तान में आजकल इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच को जीत कर इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में फ़िलहाल आगे है और दूसरे टेस्ट मैच को प्रारंभ हुए 1 दिन बीत चुका है। पहले दिन दोनों टीमों ने बल्लेबाज़ी की।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए और ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड के टॉप 7 बल्लेबाजों का शिकार पाकिस्तान के लिए

अपना पहला मैच खेल रहे अबरार अहमद ने किया। आप यह कह सकते हैं कि इस युवा फिरकी गेंदबाज ने अकेले इंग्लैंड की टीम को तबाह कर डाला।

इन्होंने कुल 22 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर देते हुए 114 रन खर्च किये लेकिन इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अबरार इस वक़्त पाकिस्तान के हीरो बन चुके हैं। इंग्लैंड के 281 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 107 के स्कोर पर है।

साथ ही अपने 2 विकेट अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और इमाम उल हक़ के रूप में गवा चुकी है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की टीम पिछले टेस्ट मैच

में मिली हार का बदला लेने के लिए पूरी कोशिश करने की योजना बना चुकी है। अब देखना होगा कि 61 पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान बाबर आजम अपने साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर कितने के स्कोर तक पहुँचते हैं।