भारत के दर्शकों का फूटा बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री पर भयंकर गुस्सा। साउथ की हिट फिल्म RRR को ऑस्कर अवॉर्ड में ना भेजे जाने पर झलकी है ये भयंकर नाराजगी। तो चलिए देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।
बॉलीवुड नगरी एक ऐसी नगरी हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।
ये भी पढ़ें: लोगों ने किया गोविंदा नाम मेरा फिल्म के इस गाने का विरोध, डबल मीनिंग गानों की वजह से हो रही है फिल्म की बुराई
कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।
तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई सेलिब्रिटी अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।
और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।
भारत के दर्शकों का फूटा बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री पर भयंकर गुस्सा। साउथ की हिट फिल्म RRR को ऑस्कर अवॉर्ड में ना भेजे जाने पर झलकी है ये भयंकर नाराजगी। इस फिल्म को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है ।