अर्जुन तेंदुलकर के शतक से ये इस खिलाड़ी का दोहरा शतक हुआ बेकार, किसी का नहीं गया इस खिलाड़ी पर ध्यान। तो अब आइए चलिए हम सब देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।
क्रिकेट फील्ड एक ऐसी जगह हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे बेस्ट ऑलराउंडर हैं रवि अश्विन, पर आज तक नहीं मिला इस बात का क्रेडिट
कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।
तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई क्रिकेटर अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।
और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के शतक से ये इस खिलाड़ी का दोहरा शतक हुआ बेकार, किसी का नहीं गया इस खिलाड़ी पर ध्यान। ये हैं सुयश प्रभुदेसाई जिन्होंने उसी मैच में 212 रन बनाए।