आई पी एल 2023 में बीते 1 मई के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला को यह हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं था लेकिन यह मुकाबला हाय वोल्टेज ड्रामा मुकाबला जरूर साबित हो
गया जब दोनों ही टीम के दिग्गज एक दूसरे से भिड़ गए। जी हां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और गौतम गंभीर की जो मैच के बाद एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए और दोनों के बीच काफी ज्यादा वाद विवाद हुआ। जिसकी तस्वीरें भी आपने देखी होंगी।
इस विवाद के 5 दिन बाद अब विराट कोहली ने सीधे बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है और उस पत्र में अपने तरफ से सफाई दी है। अपने द्वारा बीसीसीआई को लिखे गए पत्र में विराट कोहली ने कहा कि वह बिल्कुल इनोसेंट है और उस विवाद में विराट कोहली की कोई गलती नहीं थी।
विराट कोहली ने साफ तौर पर बताया कि गलती किसकी है। विराट कोहली को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस विवाद के बाद विराट और गौतम गंभीर के ऊपर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया था।
विराट कोहली के ऊपर लगे जुर्माने के तहत उन्हें कुल एक करोड़ सात लाख रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा। इसलिए जाहिर सी बात है विराट कोहली को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। विराट कोहली ने इसीलिए अपनी सफाई में कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी।
बता दें कि सबसे पहले वाद-विवाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जॉइंट के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच हुआ। जिसके बाद इस विवाद में गौतम गंभीर भी कूद पड़े और फिर विराट कोहली के साथ उनकी बहस हो गई।
बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने 127 रन का टारगेट रखा था। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम केवल 108 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते 18 रनों से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को जीत मिल गई।
मैच खत्म होते ही लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली एक दूसरे से भिड़ गए। बता दे कि यह पहला मौका नहीं है। साल 2013 में इसी तरह रॉयल चैलेंजर बेंगलुर के खिलाड़ी विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के तत्कालीन कप्तान गौतम गंभीर के बीच ऐसा ही विवाद हुआ था।