आई पी एल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम जो कि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही है का प्रदर्शन काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है। अभी तक खेले गए पूरे मैचों की बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में अपने आप को उच्च स्तर पर बनाए रखे हुए हैं।
लेकिन बीच आईपीएल में ही गुजरा टाइटंस टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल यह पूरी खबर एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ी को लेकर है जो बीच आईपीएल में ही टीम का साथ छोड़ कर अपने देश वापस लौट गया है।
खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी जोश लिटिल है। बता दे कि जोश लिटिल अपने देश में होने वाली एक तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड वापस लौट गए हैं।
आने वाले 9 मई से लेकर 14 मई तक आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है जिसके लिए जोश लिटिल को उनकी टीम ने वापस बुला लिया है। लेकिन इसी बीच जोश लिटिल की गैरमौजूदगी से गुजरा टाइटंस की तीन मैच बाधित हो सकती है।
हालांकि 9 मई से लेकर 14 मई तक गुजरात टाइटंस केवल एक ही मैच खेलने वाली है लेकिन ट्रैवलिंग की वजह से 7 मई का और 15 मई के दिन होने वाला मैच भी जोश लिटिल अटेंड नहीं कर पाएंगे। बता दे कि 23 साल के जोश लिटिल गुजरा टाइटंस की टीम के स्टार खिलाड़ी है।
आई पी एल 2023 के लिए किए गए ऑप्शन में वे आयरलैंड के पहले खिलाड़ी रहे जिन्हें आईपीएल में चुना गया। उनका बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपए था। लेकिन गुजरात टाइटंस टीम ने उन्हें 4.40 करोड़ में खरीदा और उन्हें मालामाल कर दिया।
जोश लिटिल भले ही नाम से लिटिल और उम्र से भी लिटिल है। लेकिन उनका खेलने का अंदाज किसी सीनियर खिलाड़ी से भी ज्यादा बेहतरीन है। उन्होंने अपनी टीम आयरलैंड के लिए अभी तक काफी शानदार योगदान दिया है।
बता दें कि आयरलैंड के लिए उन्होंने 25 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 38 विकेट उनके नाम दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 53 t20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 62 विकेट दर्ज है। इसके साथ ही आठ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर छह विकेट दर्ज है।