ANUPAMA: Barkha Ne Khola Maya Ke Asli Katil Ka Raaz, Anupama-Anuj Ke Saamne Aya..| Upcoming Track

Entertainment

टीवी सिरिअल अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं बरखा नया खेल खेलना शुरू कर दी कि शो के आगे आने

वाले एपिसोड में आप देखेंगे हाइवोल्टेज ड्रामा जहाँ पर ये बरखा पूरी तरह से माया की मौत को अनुपमा अनुज के खिलाफ़ इस्तेमाल करेगी।

भाई बरखा को पता चल चुका है कि माया और अनुपमा इन दोनों के बीच उस दिन सड़क पर हुआ क्या था? बरखा को पता चल चुका है। माया और अनुपमा इन दोनों का ऐक्सिडेंट होने वाला था,

जिसमें अनुपमा को बचाते बचाते माया ने अपनी जान दे दी। अब आप देखेंगे बरखा ये सारी बातें जाकर बतायेंगी किसी और को नहीं बल्कि छोटी को लेकिन छोटी की जगह ये सारी बातें सुन लेंगे अनुपमा,

अनुज, अनुपमा, अनुज को पता चल जायेगा बरखा भाभी खेलने वाली है कौनसा खेल और अनुपमा अनुज दोनों हो जाएंगे बहुत ही ज्यादा गुस्सा अनुपमा अनुज इन दोनों को बरखा के खिलाफ़ गुस्से में भरते हुए आप देखने वाले हैं। यहाँ पर अनुज अपना फैसला सबको सुना देगा।

अनुज साफ साफ कह देगा। बरखा से की किसी भी हालत में छोटी तक ये सारी सच्चाई पहुंचनी नहीं चाहिए। लेकिन अनुपमा का एक नया प्रोमो भी आउट हुआ है

जिसमें छोटी ये सारी सच्चाई खुद ब खुद जान भी रही हैं। शो के आगे आने वाले एपिसोड में अब कौनसा नया मोड़ आता है? इस परेशानी से कैसे यहाँ पर अनुपमा अनुज निकलते हैं देखना होगा।